गुड न्यूज: इतिहास में पहली बार 500 अरब डॉलर के पार भारत की विदेशी मुद्रा भंडार, जानें तीन दशक में शून्य से शिखर तक का सफर

Good News: Indias foreign capital reserves cross $ 500 billion
गुड न्यूज: इतिहास में पहली बार 500 अरब डॉलर के पार भारत की विदेशी मुद्रा भंडार, जानें तीन दशक में शून्य से शिखर तक का सफर
गुड न्यूज: इतिहास में पहली बार 500 अरब डॉलर के पार भारत की विदेशी मुद्रा भंडार, जानें तीन दशक में शून्य से शिखर तक का सफर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत का विदेशी पूंजी भंडार पांच जून को समाप्त सप्ताह के दौरान 8.223 अरब डॉलर बढ़कर 500 अरब डॉलर के पार पहुंच गया। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, कुल विदेशी पूंजी भंडार 29 मई को समाप्त सप्ताह के दौरान के 493.480 अरब डॉलर से बढ़कर 501.703 अरब डॉलर हो गया है।

भारतीय विदेशी पूंजी भंडार में विदेशी मुद्रा भंडार, स्वर्ण भंडार, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में भारत का भंडार शामिल होता है। विदेशी पूंजी भंडार में सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार साप्ताहिक अाधार पर 8.422 अरब डॉलर बढ़कर 463.630 अरब डॉलर हो गया। हालांकि देश का स्वर्ण भंडार 32.9 करोड़ डॉलर घटकर 32.352 अरब डॉलर पर आ गया। लेकिन एसडीआर वैल्यू एक करोड़ डॉलर बढ़कर 1.442 अरब डॉलर हो गई। आईएमएफ में देश का भंडार 12 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.278 अरब डॉलर हो गया।

Created On :   12 Jun 2020 6:29 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story