बजट 2020: LIC में आइपीओ के जरिए अपनी हिस्सेदारी बेचेगी सरकार- वित्त मंत्री

Government will sell its stake in LIC through IPO: Finance Minister
बजट 2020: LIC में आइपीओ के जरिए अपनी हिस्सेदारी बेचेगी सरकार- वित्त मंत्री
बजट 2020: LIC में आइपीओ के जरिए अपनी हिस्सेदारी बेचेगी सरकार- वित्त मंत्री
हाईलाइट
  • एलआईसी में आइपीओ के जरिए अपनी हिस्सेदारी बेचेगी सरकार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) में सरकार आईपीओ के जरिए अपनी हिस्सेदारी कम करेगी। वित्तमंत्री ने लोकसभा में आम बजट 2020-21 पेश करते हुए कहा, सरकार एलआईसी को स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध करेगी।

हाल के दिनों में यह देश का सबसे बड़ा आईपीओ (इनिशियल पब्लिक ऑफर) हो सकता है। सरकार अगले वित्त वर्ष के आरंभ में अप्रैल में एलआईसी को सूचीबद्ध करेगी। एलआईसी को स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध करने का यह फैसला सरकार का राजस्व बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा।

एक अधिकारी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में विनिवेश से 18,000 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम जुटाने की उम्मीद नहीं है। एक अधिकारी ने बताया कि कंपनी को सूचीबद्ध करना कठिन हो सकता है, क्योंकि इसका बड़ा निवेश रियल स्टेट, आर्ट व इक्विटी मार्केट में है, जिसके मूल्य निर्धारण में समय लग सकता है।

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी का सरप्लस 2018-19 में 9.9 फीसदी बढ़कर 532.14 अरब रुपये हो गया। यह पहला मौका था जब एलआईसी का सरप्लस 500 अरब रुपये के स्तर को पार कर गया।

 

Created On :   1 Feb 2020 9:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story