- Dainik Bhaskar Hindi
- Business
- Indiabulls Housing Finance, Lakshmi Vilas Bank hit 52-week low
दैनिक भास्कर हिंदी: मर्जर का प्रस्ताव खारिज, इंडिया बुल्स-लक्ष्मी विलास के शेयरों में भारी गिरावट

हाईलाइट
- इंडिया बुल्स-लक्ष्मी विलास के मर्जर का प्रस्ताव आरबीआई ने खारिज कर दिया
- प्रस्ताव खारिज होने के बाद दोनों कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई
- इंडिया बुल्स का शेयर लगभग 20 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक के इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस और लक्ष्मी विलास बैंक के विलय के प्रस्ताव को खारिज करने के बाद इन कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट देखी गई। गुरुवार के कारोबारी सत्र में लक्ष्मी विलास बैंक के शेयर में 4.82% का लोअर सर्किट लगा तो वहीं इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के शेयर में भी लगभग 20 प्रतिशत की बड़ी गिरावट देखने का मिली।
इन दोनों कंपनियों के शेयरों ने 52 हफ्तों का नया लो भी बनाया। इंडिया बुल्स हाइसिंग फाइनेंस का शेयर गुरुवार सुबह करीब 10 रुपए की गिरावट के साथ 229 रुपए पर खुला और दिनभर के कारोबार में इसने 185.30 रुपए के स्तर को छुआ जो कि 52 हफ्तों का निचला स्तर भी है। 19.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ यह 193.60 रुपए पर बंद हुआ। लक्ष्मी विलास बैंक की बात करें तो यह 4.82% की गिरावट के साथ 25.65 रुपए पर खुला और लोअर सर्किट पर बंद भी हुआ। बुधवार को यह 26.95 रुपए पर बंद हुआ था।
रिज़र्व बैंक ने नॉन-बैंकिंग लेंडर इंडिया बुल्स हाइसिंग फाइनेंस (IBHF) के साथ लक्ष्मी विलास बैंक (LVB) के साथ विलय के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था। दोनों कंपनियों ने RBI के फैसले के बारे में बुधवार देर शाम सूचित किया, लेकिन इसके कारणों की स्पष्ट रूप से जानकारी नहीं दी। अगर RBI ने इस मर्जर को मंजूरी दे दी होती, तो यह पहली ऐसी घटना होती, जहां एक नॉन-बैंकिंग लेंडर का देश के किसी बैंक में विलय होता।
लक्ष्मी विलास बैंक के लिए ये मर्जर काफी महत्वपूर्ण था क्योंकि इससे बैंक को पूंजी जुटाने में मदद मिलती, जो केंद्रीय बैंक के वर्तमान में लगाए गए पीसीए प्रतिबंधों को लिफ्ट करने के लिए आवश्यक है।
इंडियाबुल्स हाउसिंग भी केंद्रीय बैंक के फैसले से प्रभावित होगा क्योंकि वह अपने ऐसेट बेस में विविधता लाना चाह रहा था। सौदा खारिज होने के बाद, इंडियाबुल्स हाउसिंग के कार्यकारी निदेशक अजीत कुमार मित्तल ने कहा कि अब प्रस्तावित विलय योजना को लेकर बाजार में कोई अनिश्चितता नहीं होगी।
ग्रुप, जो वर्तमान में अपने रियल एस्टेट बिजनेस से बाहर निकलने के विकल्प की तलाश कर रहा है, पहले ही अपनी कई संपत्तियां निजी इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन को बेच चुका है। इस बीच, कंपनी का बोर्ड शेयर बायबैक प्रस्ताव पर विचार करने के लिए 14 अक्टूबर को फिर से बैठक करेगा।
इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस उस समय रियल एस्टेट के कारोबार से ऐसे समय में बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है जब उस पर गंभीर उल्लंघन के आरोप लगे हैं। इंडियाबुल्स के खिलाफ एक पीआईएल भी लगाई गई है जिसमें विशेष जांच दल से इस मामले की जांच की मांग की जा रही है। इस मामले की अगली सुनवाई 24 अक्टूबर को होगी।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: लाल निशान में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 106 और निफ्टी 35 अंक लुढ़का
दैनिक भास्कर हिंदी: शेयर बाजार में 6 सत्रों के बाद लौटी तेजी, सेंसेक्स 646 अंक उछला
दैनिक भास्कर हिंदी: सेंसेक्स 646 अंक उछला, निफ्टी 11,300 के ऊपर बंद
दैनिक भास्कर हिंदी: सरकार के DA बढ़ाने के फैसले से बाजार खुश, सेंसेक्स में 646 अंकों की तेजी
दैनिक भास्कर हिंदी: हरे निशान में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 96 और निफ्टी 26 अंक चढ़ा