मजबूती के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 61 हजार और निफ्टी 18200 के पार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (27 अक्टूबर, बुधवार) मजबूती के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 13.11 अंकों की बढ़त के साथ 61125.16 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 1.70 अंकों की बढ़त के साथ 18270.10 के स्तर पर खुला।
पेट्रोल- डीजल की कीमतें आमजन की जेब पर बढ़ा रहीं भार, सरकार रोकने में नाकाम
आज शुरुआती कारोबार के दौरान SBI, UPL, SBI लाइफ इंश्योरेंस, HDFC बैंक, ICICI बैंक, एशियन पेंट,सन फार्मा, नेस्ले, के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक और टाटा मोटर्स के शेयर लाल निशान पर खुले।
बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (26 अक्टूबर, मंगलवार) बाजार मजबूती के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 202.27 अंकों की तेजी के साथ 61,169.32 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 55.60 अंक की बढ़त के साथ 18,181 के स्तर पर खुला था।
टाटा स्टील के कर्मचारी अब अपनी संतानों और आश्रितों को ट्रांसफर कर सकेंगे नौकरी
वहीं शाम को भी बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 383.21 अंकों की तेजी के साथ 61.350.26 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 143 अंकों की बढ़त के साथ 18,268.40 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   27 Oct 2021 9:58 AM IST