बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 61 हजार के पार खुला, निफ्टी में भी तेजी

Opening Bell: Sensex opened beyond 61 thousand, Nifty also increased
बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 61 हजार के पार खुला, निफ्टी में भी तेजी
ओपनिंग बेल बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 61 हजार के पार खुला, निफ्टी में भी तेजी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे दिन (22 अक्टूबर, शुक्रवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 230 अंकों की बढ़त के साथ 61 हजार के पार खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 18,200 के स्तर पर खुला।

हालांकि सुबह 10.05 बजे, दोनों सूचकांकों ने सपाट कारोबार किया। 30 अंकों का संवेदनशील सूचकांक सुबह 10.20 बजे के आसपास 61,224.77 स्तर पर 301.27 अंक या 0.49 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है। एनएसई निफ्टी50 62.10 अंक या 0.34 फीसदी की तेजी के साथ 18,240.20 पर कारोबार कर रहा है।

पेट्रोल- डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी, जानें आज के लेटेस्ट दाम

इस दौरान HDFC, टाइटन, पावर ग्रिड और टेक महिंद्रा आदि के शेयरों में तेजी दिखाई दी। वहीं एशियन पेंट्स, NTPC, टाटा स्टील और एलएंडटी आदि के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। 

बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (19 अक्टूबर, गुरुवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 286.63 अंकों की तेजी के साथ 61546.59 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 82.40 अंकों की बढ़त के साथ 18349 के स्तर पर खुला था।

मौद्रिक दंड: आरबीआई ने 2 भुगतान प्रणाली ऑपरेटरों पर जुर्माना लगाया

जबकि शाम को गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 336 अंकों की गिरावट के साथ 60,923 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 18,048 का निचला स्तर छूने के बाद 18,178 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   22 Oct 2021 12:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story