बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 400, निफ्टी में 124 अंक की तेजी
- निफ्टी 124 अंक की तेजी के साथ खुला
- सेंसेक्स 148 अंकों की बढ़त के साथ खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (09 मार्च, बुधवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 148 अंकों की बढ़त के साथ 53,573 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी निफ्टी सूचकांक 40 अंक की बढ़त के साथ 16,053 के स्तर पर खुला। फिलहाल, सेंसेक्स 468 अंक तेजी के साथ 53,893 के स्तर पर जा पहुंचा है, वहीं निफ्टी 124 अंक की तेजी पर कारोबार कर रहा है।
बढ़ने वाले हैं पेट्रोल- डीजल के दाम! चुनाव खत्म होते ही मंत्री बोले कंपनियां कच्चे तेल पर निर्भर
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (08 मार्च, मंगलवार) बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 203 अंकों की गिरावट के साथ 52,639 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 62 अंक फिसलकर 15,800 के स्तर पर खुल था।
जबकि शाम को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 581 अंकों की बढ़त के साथ 53,424 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 150 अंक की बढ़त के साथ 16,013 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   9 March 2022 5:05 AM GMT