- पंजाब ने मैच जीता, राजस्थान ने दिल...काम नहीं आया सैमसन का शतक
- महिला मित्र की हत्या कर पुरुष ने खुद को गोली से उड़ाया, बंद कार में मिले दोनों के शव
- यूरोप में दस लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत
- अमरनाथ यात्रा: ऑनलाइन पंजीकरण 15 अप्रैल से, अब तक 20 हजार यात्री करा चुके हैं पंजीकरण
- बड़ा सौदा: माइक्रोसॉफ्ट ने नुआंस का 16 अरब डॉलर में अधिग्रहण किया
Opening bell: गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 143 अंक नीचे पहुंचा
हाईलाइट
- सेंसेक्स 51,165.84 पर खुला और 51,157.31 तक फिसला
- निफ्टी 15,073.25 पर खुला और 15,065.40 तक गिरा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन यानी गुरुवार (11 फरवरी) को गिरावट के साथ खुला।आज मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 143.55 अंकों की कमजोरी के साथ 51,165.84 पर खुला और 51,157.31 तक फिसला लेकिन जल्द ही संभलकर 51,331.48 पर आ गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 33.25 अंकों की कमजोरी के साथ 15,073.25 पर खुला और 15,065.40 तक गिरा लेकिन जल्द ही संभलकर 15,122.40 पर आ गया।
लेकिन जल्द ही रिकवरी आ गई। सेंसेक्स सुबह 9.22 बजे बीते सत्र से 7.33 अंकों की बढ़त के साथ 51,316.72 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 8.75 अंकों की बढ़त के साथ 15,115.25 पर बना हुआ था।
लगातार तीसरे दिन बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमतें, जानें आज क्या हैं दाम
आज शुरुआती कारोबार के दौरान HDFC बैंक, NTPC, टाइटन, सन फार्मा और इंडसइंड बैंक के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं JSW स्टील, पावर ग्रिड, इचर मोटर्स, डॉक्टर रेड्डी और भारती एयरटेल के शेयर लाल निशान पर खुले।
बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की, तो आज FMCG, मीडिया, PSU बैंक और रियल्टी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स की शुरुआत बढ़त पर हुई। इनमें बैंक, फार्मा, मेटल, फाइनेंस सर्विसेज, ऑटो, IT और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।