- Dainik Bhaskar Hindi
- Business
- Sensex, Nifty rise 1.5% in the stock market for the fourth consecutive season (Roundup)
दैनिक भास्कर हिंदी: शेयर बाजार में लगातार चौथे सत्र में रही तेजी, सेंसेक्स, निफ्टी 1.5 फीसदी चढ़े (राउंडअप)

हाईलाइट
- शेयर बाजार में लगातार चौथे सत्र में रही तेजी, सेंसेक्स, निफ्टी 1.5 फीसदी चढ़े (राउंडअप)
मुंबई, 23 जून (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार चौथे सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा। जोरदार लिवाली से बाजार में रौनक बनी रही। सेंसेक्स 519 अंकों यानी 1.49 फीसदी की जबरदस्त उछाल के साथ 35,430.43 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 159.80 अंकों यानी 1.55 फीसदी की तेजी के साथ 10,471 पर बंद हुआ।
विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से भारतीय शेयर बाजार गुलजार रहा और सत्र के आखिर में जोरदार लिवाली आई।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 104.41 अंकों की बढ़त के साथ 35,015.73 पर खुला और 35,482.16 तक उछला जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 34,843.69 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 36.75 अंकों की तेजी के साथ 10347.95 पर खुला और 10484.70 तक चढ़ा जबकि कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 10,301.75 रहा।
बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 220.80 अंकों यानी 1.69 फीसदी की तेजी के साथ 13,283.47 पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप सूचकांक पिछले सत्र से 224.23 अंकों यानी 1.80 फीसदी की तेजी के साथ 12,668.18 ठहरा।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में तेजी रही जबकि तीन शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में एलएंडटी(6.68 फीसदी), बजाज फाइनेंस (6.54 फीसदी), इंडसइंड बैंक (6.29 फीसदी), एनटीपीसी (5.83 फीसदी) और पावरग्रिड (5.06 फीसदी) शामिल रहे। सेंसेक्स के जिन तीन शेयरों में गिरावट रही उनमें रिलायंस (1.55 फीसदी), भारती एयरटेल (0.36 फीसदी) और मारुति (0.20 फीसदी) शामिल हैं।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से 18 में तेजी रही जबकि एक सेक्टर का सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुआ। तेजी वाले पांच सेक्टरों में पावर (4.24 फीसदी), कैपिटल गुड्स (4.06 फीसदी), युटिलिटीज (3.40 फीसदी), रियल्टी (3.05 फीसदी) और इंडस्ट्रियल (3.00 फीसदी) शामिल रहे। वहीं, एनर्जी सेक्टर का सूचकांक (1.05 फीसदी) गिरावट के साथ बंद हुआ।
बीएसई पर कुल 3121 शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से से 2076 शेयरों में तेजी रही जबकि 857 गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं, 188 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: ड्रोन से टिड्डी नियंत्रण करने वाला भारत पहला देश, एफएओ ने की तारीफ
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना काल में चीनी निर्यात में नया रिकॉर्ड बनाएगा भारत
दैनिक भास्कर हिंदी: सेंसेक्स 519 अंक उछला, निफ्टी में 160 अंकों की बढ़त (लीड-1)
दैनिक भास्कर हिंदी: रेलवे 14 अप्रैल से पहले की गई बुकिंग रद्द करेगी