Opening Bell: सेंसेक्स 50 अंक लुढ़का, निफ्टी 12,186 के निचे खुला

Share market today: bse sensex today gold rupee stock market nse bse february news updates
Opening Bell: सेंसेक्स 50 अंक लुढ़का, निफ्टी 12,186 के निचे खुला
Opening Bell: सेंसेक्स 50 अंक लुढ़का, निफ्टी 12,186 के निचे खुला
हाईलाइट
  • डॉलर के मुकाबले रुपया आज 6 पैसे की कमजोरी के साथ 71.39 के स्तर पर खुला
  • निफ्टी 15.10 अंक या 0.12% नीचे गिरकर 12186.10 अंक पर
  • सेंसेक्स 48.77 अंक या 0.12% की गिरावट के साथ 41517.13 पर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन आज गुरुवार को गिरावट का रुख है। सेंसेक्स 48.77 अंक या 0.12% की गिरावट के साथ 41517.13 पर और निफ्टी 15.10 अंक या 0.12% नीचे गिरकर 12186.10 अंक पर खुला है। करीब 432 शेयरों में तेजी, 276 शेयरों में गिरावट और 32 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

इन शेयरों में गिरावट
एसबीआई, यस बैंक, टाइटन, आयशर मोटर्स भारती इंफ्राटेल, ज़ी एंट, वेदांता इंडेक्स पर प्रमुख लाभार्थियों में से हैं। जबकि यूपीएल, जेएसडब्ल्यू स्टील, मारुति सुजुकी, एचसीएल टेक और एक्सिस बैंक में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। 

6 पैसे कमजोर होकर 71.39 के स्तर पर खुला रुपया
डॉलर के मुकाबले रुपया आज 6 पैसे की कमजोरी के साथ 71.39 के स्तर पर खुला है। वहीं, पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे कमजोर होकर 71.33 के स्तर पर बंद हुआ था।

तेजी में बंद हुआ था बाजार
इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 349.76 अंक की बढ़त के साथ 41,565.90 पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान 41,671.86 तक पहुंचा था। वहीं निफ्टी 93.30 अंकों की बढ़त के साथ 12,201.20 पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान उसने 12,231.75 का उच्च स्तर छुआ था। 

Created On :   13 Feb 2020 3:53 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story