Iphone से ट्वीट करना पड़ा महंगा, डिमोशन के साथ सैलरी भी कटी

Two huawei employees got demotion due to a tweet from Iphone
Iphone से ट्वीट करना पड़ा महंगा, डिमोशन के साथ सैलरी भी कटी
Iphone से ट्वीट करना पड़ा महंगा, डिमोशन के साथ सैलरी भी कटी
हाईलाइट
  • कर्मचारियों का हुआ डिमोशन और सैलरी भी कटी
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं स्क्रीनशाट्स
  • हुवाई के दो कर्मचारियों को ट्वीट करना महंगा पड़ गया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नए वर्ष की शुभकामनाएं देना बहुत ही सामान्य बात है, लेकिन शुभकामनाओं की वजह से अगर नौकरी पर खतरा हो तो बात आश्चर्य की है। इसी तरह का एक मामला सामने आया है। अपने आधिकारिक अकाउंट से iphone द्वारा बधाई देना हुवाई के दो कर्मचारियों को महंगा पड़ गया। नतीजा कंपनी ने दोनों की सैलरी में कटौती कर डिमोशन भी कर दिया। बता दें कि हुवाई चाईनीज मोबाईल निर्माता है।

हुवाई ने किया टिप्पणी से इंकार
एप्पल के बाद दुनिया की दूसरी नंबर की चाईनीज कंपनी हुवाई ने मामले में अब तक कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है। कंपनी द्वारा जारी एक मेमो के अनुसार दोनों की एक रैंक कम की और करीब 728 डॉलर(5000 युआन) की कटौती की। मेमो के अनुसार इस तरह की घटनाएं कंपनी के मेनेजमेंट की कमी है, कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों को प्रबंधन का ध्यान रखना चाहिए। कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर चेन ली फेंग के अनुसार इस घटना के कारण हुवाई ब्राण्ड को काफी नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि एक कर्मचारी डिजिटल टीम प्रमुख था। गौरतलब है कि दोनों कर्मचारियों ने नव वर्ष के मौके पर अपने iphone से ट्वीट कर बधाई दी थी। मामला सामने आने के बाद ट्वीट को हटा लिया गया था, लेकिन इससे पहले ही स्क्रीनशोट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।
 

Created On :   4 Jan 2019 12:01 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story