प्रदर्शन: शराबबंदी को लेकर महिलाओं का रास्ता रोको आंदोलन, बर्बादी की कगार पर सैकड़ों परिवार!

शराबबंदी को लेकर महिलाओं का रास्ता रोको आंदोलन, बर्बादी की कगार पर सैकड़ों परिवार!
  • इनदिनों अवैध शराब व्यवसाय सरेआम जारी
  • सैकड़ों युवाओं जिंदगी तबाह
  • महिलाओं का रास्ता रोको आंदोलन

डिजिटल डेस्क, कारंजा (लाड़). तहसील परिसर में इनदिनों अवैध शराब व्यवसाय सरेआम जारी है । शराब की लत के कारण सैकड़ों युवाओं जिंदगी तबाह हो चुकी है । आए दिन शराब के आदि हो चुके लोग शराब के लिए कोई भी मार्ग अपनाने से नहीं चुकते । इस कारण तहसील परिसर के सैकड़ों परिवार बर्बादी की कगार तक पहुंच गए है । शराब के आदि हो चुके लोगों से उनके परिवार के सदस्य परेशान नज़र आ रहे है । लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से इस दिशा में कड़े कदम न उठाए जाने से पीड़ित परिवारों में पुलिस प्रशासन के प्रति असंतोष देखने को मिल रहा है । उल्लेखनीय है कि तहसील अंतर्गत आनेवाले ग्राम धामनी की महिलाओं ने अनेक मर्तबा ग्राम मंे अवैध रुप से जारी शराब व्यवसाय को बंद कर बर्बाद हो रहे परिवारों को बचाने की गुहार लगाई थी । लेकिन सम्बंधित प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की कार्रवाई न किए जाने से स्थानीय महिलाओं ने आखिरकार रास्तो रोको आंदोलन कर कारंजा-मांनोरा मार्ग पर यातायात बाधित किया । ग्राम धामणी में अवैध शराब के कारण सैकड़ों परिवार प्रभावित हो चुके है तो आत्महत्या भी हुई है ।

इस ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए ग्राम धामनी में जब तक शराब बंद नहीं की जाती तब तक आंदोलन जारी रखने की भूमिका महिलाओं ने अपनाई । इस कारण पुलिस प्रशासन के समक्ष असमंजस की स्थिति निर्माण हुई है । लेकिन इस विषय में कड़े कदम उठाए जाने के आश्वासन के बाद महिलाओं ने रास्ता रोको आंदोलन को विराम दिया । इस समय पुलिस प्रशासन कारंजा ग्रामीण के उपनिरीक्षक मोहड, कारंजा शहर पुलिस के उपनिरीक्षक मिश्रा के साथ भारी पुलिस बल मौजूद था ।


Created On :   28 Dec 2023 1:27 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story