Amravati News: मालधुर में चार महीने का तेंदुआ कुएं में मिला, वनविभाग ने किया रेस्क्यू

मालधुर में चार महीने का तेंदुआ कुएं में मिला, वनविभाग ने किया रेस्क्यू
  • खेत स्थित कुंए में चार माह का शावक तेंदुआ मिला
  • खतरा अभी तक टला नहीं

Amravati News : जिले के तिवसा तहसील के मालधुर गांव में स्थित अरविंद साबले नामक किसान के खेत स्थित कुंए में चार माह का शावक तेंदुआ मिला। चांदूर रेलवे वनविभाग के रेस्क्यू दल ने उसे सही-सलामत बाहर निकाला और डॉक्टरों की देख-रेख में उसे चांदूर रेलवे वनविभाग के कार्यालय में रखा गया। और दाे दिन डॉक्टरों की देखरेख में रखने के बाद जंगल में छोड़ा जाएगा। ऐसा वनपरिक्षेत्र अधिकारी भुजंग पवार ने बताया। जानकारी के अनुसार तिवसा तहसील के मोझरी से शिरजगांव रास्ते पर शिरजगांव अनकवाडी व मालधुर परिसर में पिछले कुछ दिनों से तेंदुआ दिखाई देने से किसानों में भय का माहौल देखा जा रहा था। 8 जनवरी को रात 9 बजे के दौरान करीब ढाई फुट ऊंचा तेंदुआ वहां के लोगों को दिखाई देने से शिरजगांव से मोझरी मार्ग से जानेवाले व्यवसायियों में भी दहशत का माहौल बन गया था।

इसी बीच मोझरी गांव को लग कर रहने वाले मालधुर निवासी अरविंद साबले के खेत में पानी के करीब पत्थर पर एक तेंदुआ बैठा दिखायी दिया। साबले के खेत में इन दिनों तुअर काटने का काम शुरू है। इस कारण कुछ मजदूर जब कुंए पर पानी निकालने गए तब उन्हें कुंए में तेंदुआ दिखायी दिया। मजदूरों ने यह बात गांव के सरपंच सुरेंद्र भिवगडे को बतायी। उन्होनें चांदूर रेलवे वनविभाग काे सूचित किया। खबर मिलते ही चांदूर रेलवे के वनपरिक्षेत्र अधिकारी भुजंग पवार के साथ ही तिवसा के वनपरिक्षेत्र अधिकारी अमोल चौधरी वनपाल एस. घोरमाडे, पायल अंबाडकर, वनरक्षक मनोहर वनवे, गजानन राऊत आदी रेस्क्यू दल के साथ घटना स्थल पहुंचे कुंए में पिंजरा डालकर शावक को बाहर निकाला गया।

खतरा अभी तक टला नहीं

वनविभाग के अनुसार कुंए से रेस्क्यू किया गया तेंदुआ केवल चार महीने का है। जिससे यह स्पष्ट है कि मालधुर गांव के आसपास कहीं तो भी उसकी मां भी भटक रही होगी। मां से बिछड़ कर रात के समय तेंदुआ कुंए में गिरने की आशंका वनधिकारियों ने व्यक्त की। वर्तमान में तेंदुए को भले ही वन कार्यालय में डॉक्टरों की देख-रेख में रखा गया है। लेकिन शावक की तलाश में उसकी मां मालधुर परिसर में फिर आने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

Created On :   3 Feb 2025 7:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story