अनूपपुर में पूर्व मुख्यमंत्री ने जनसभा को किया संबोधित

अनूपपुर में पूर्व मुख्यमंत्री ने जनसभा को किया संबोधित
कांग्रेस जनता के वोट से सरकार बनाती है और भाजपा नोट से : कमलनाथ

कांग्रेस नेता पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अनूपपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता रोड में संघर्ष करते हैं और जनता के वोट से सरकार बनती है। जबकि भाजपा नोट से सरकार बनाती है। उन्होंने कहा कि मैंने नैतिक मूल्यों से कोई समझौता नहीं किया इसलिए मेरी सरकार सिर्फ 15 महीने ही चल पाई। अनूपपुर से विधायक रहे बिसाहूलाल सिंह द्वारा कांग्रेस छोडक़र भाजपा में आने के दौरान चलो-चलो के बयान पर कमलनाथ ने कहा कि ट्रांसफर और पोस्टिंग की बात लेकर कोई विधायक फिर से आएगा तो मैं उसे पुन: चलो-चलो कहकर चलता कर दूंगा। इस दौरान मंच पर एक युवक को बजरंगबली के भेष में बैठाया गया। इस अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर, अनूपपुर जिलाध्यक्ष रमेश सिंह, कोतमा विधानसभा से अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष माधव प्रजापति सहित बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

माइक को लेकर कार्यकर्ताओं के बीच हुई तू-तू, मैं-मैं

सभा से पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से सेक्टर और मंडलम कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि इस साल नवंबर में होने वाले चुनाव के बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। इसलिए सभी कांग्रेस कार्यकर्ता पूरी मेहनत से जुट जाएं। इस दौरान बैठक में कमलनाथ के सामने ही कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ता और एक सेक्टर प्रभारी के बीच जमकर तू-तू, मैं-मैं हो गई। मंच के सामने ही दोनों आपस में भिड़ गए।

Created On :   23 May 2023 9:11 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story