भोपाल: राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय द्वारा गर्म कपड़ों का वितरण

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय द्वारा गर्म कपड़ों का वितरण
  • परोपकार ही मनुष्यता की सच्ची पहचान है, युवाओं को परोपकार से जोड़ना यज्ञ करने के समान है - प्रो. रजनी कांत, वीसी आर एन टी यू
  • बच्चों के चेहरे की मुस्कान सुनहरे भविष्य का संकेत बनती है - प्रो. रजनीकांत

डिजिटल डेस्क, भोपाल। "घर से मस्जिद है बहुत दूर, चलो यूं कर लें, किसी रोते हुए बच्चे को हंसाया जाए।" इन पंक्तियों को चरितार्थ किया राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय भोपाल के स्वयंसेवकों ने, दरसअल राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा 'स्नेह-किरण' थीम पर गर्म कपड़ों के वितरण का आयोजन किया। जिसके अंतर्गत पांच सरकारी स्कूलों के 150 से अधिक बच्चों को गर्म कपड़े उपहार स्वरूप दिए गए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रजनी कांत की गरिमामय उपस्थिति दर्ज हुई। इस अवसर पर स्वयंसेवकों व स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि परोपकार ही मनुष्य को महान बनाता है।

यह भी पढ़े -रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग मध्यप्रदेश का आयोजन वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी हॉकी मेन्स टूर्नामेंट

परोपकार ही मनुष्यता की सच्ची पहचान है। वर्तमान समय में जब युवा पीढ़ी चकाचौंध की तरफ आकर्षित हो रही है ऐसे में रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई युवाओं को परोपकार से जोड़कर राष्ट्र निर्माण के यज्ञ को सफल बनाने का काम कर रही है। गर्म कपड़े पा कर आज इन बच्चों के चेहरे की मुस्कान बता रही है कि यदि बच्चे खुश रहेंगे तो उनका भविष्य भी सुनहरा होगा।

यह भी पढ़े -वरिष्ठ साहित्यकार एवं संस्कृतिकर्मी संतोष चौबे को यूएस की संस्था प्रदान करेगी पं. तिलक राज शर्मा स्मृति शिखर सम्मान 2023

इस अवसर पर तिलेंडी स्कूल की प्राचार्य डॉ कमलेश मिश्रा, सरपंच बंगरसिया श्री रतन सिंह अहिरवार, आर एन टी यू के डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर श्री अंकित पंडित, डॉ कपिल सोनी, डॉ राहुल सिंह, कृषि संकाय के सहायक प्राध्यापक श्री महेश कुमार व चिकित्सा शिक्षा विभाग की डॉ वंदना, प्रियंका पंडित की मुख्य उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉ रेखा गुप्ता व श्री गब्बर सिंह ने किया। सफल आयोजन में मुख्य भूमिका स्वयंसेवक सत्यम कुमार, अवनी रघुवंशी, रिषिका रघुवंशी, अविनाश कुमार, शिवेंद्र राजपूत, अमित कुमार, राजू, रचना धाकड़, जितेंद्र कुमार, सूर्यकांत कुमार इत्यादि की रही।

Created On :   12 Jan 2024 9:34 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story