- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- 29 मई से देश भर में चलेगा विकसित...
New Delhi News: 29 मई से देश भर में चलेगा विकसित कृषि संकल्प अभियान

- केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल
- 29 मई से देश भर में चलेगा विकसित कृषि संकल्प अभियान
New Delhi News. केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर 29 मई को देश भर में ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ की शुरूआत होगी। यह अभियान 29 मई को ओडिशा के पुरी से प्रारंभ होगी और अगले 15 दिनों तक चलेगी। इस दौरान कृषि मंत्री चौहान लगभग 20 राज्यों में प्रवास करेंगे और किसानों व वैज्ञानिकों का उत्साहवर्धन करने के साथ ही उनसे सीधा संवाद करेंगे।
कृषि मंत्रालय के मुताबिक शिवराज सिंह 29 मई को ओडिशा के बाद 12 जून तक के अभियान के दौरान महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, बिहार, गुजरात, पंजाब, उत्तराखंड, तमिलनाडु, तेलंगाना, दिल्ली, असम, हरियाणा, जम्मू और छत्तीसगढ़ में किसानों व वैज्ञानिक टीमों के साथ संवाद में सहभागिता करेंगे। इस अभियान का उद्देश्य क्षेत्र विशेष के लिए खरीफ मौसम में उगाई जाने वाली प्रमुख फसलों से संबंधित आधुनिक तकनीकों के बारे में किसानों को जागरूक करना, किसानों के लिए उपयोगी सरकारी योजनाओं नीतियों के बारे में जागरूक करना, किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड में सुझाई गई विभिन्न फसलों के चयन तथा संतुलित खादों के प्रयोग के लिए जागरूक व शिक्षित करना आादि शामिल है।
Created On :   27 May 2025 7:25 PM IST













