New Delhi News: सुप्रीम कोर्ट ने फ्लोटिंग जेटी परियोजना पर सुनवाई से किया इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने फ्लोटिंग जेटी परियोजना पर सुनवाई से किया इनकार
  • गेटवे ऑफ इंडिया के पास हो रहा निर्माण
  • सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार
  • फ्लोटिंग जेटी परियोजना का मामला

New Delhi News. सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया के पास फ्लोटिंग जेटी परियोजना में किसी तरह की दखल देने से इंकार कर दिया। शीर्ष न्यायालय ने फ्लोटिंग जेटी परियोजना के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई से इंनकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बॉम्बे हाईकोर्ट इस मामले की सुनवाई कर रहा है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट इस पर विचार करने के पक्ष में नही है।

मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई ने याचिका पर सुनवाई करने से इंकार करते हुए कहा कि वह बॉम्बे हाइकोर्ट से अनुरोध करते हैं कि वह इस मामले पर 2025 के मानसून के समाप्त होने से पहले निर्णय ले। याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि परियोजना बिना किसी पूर्व सार्वजनिक अधिसूचना या स्थानीय हितधारकों के साथ बिना परामर्श के शुरु की गई है। दरअसल, बॉम्बे हाईकोर्ट ने मुंबई स्थित गेटवे ऑफ इंडिया के पास बन रहे यात्री जेटी और टर्मिनल प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य को रोकने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

Created On :   27 May 2025 7:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story