New Delhi News: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने बायो स्टीमुलेंट की बिक्री को लेकर की अहम बैठक

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने बायो स्टीमुलेंट की बिक्री को लेकर की अहम बैठक
  • शिवराज ने लगाई अधिकारियों को फटकार
  • किसानों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं

New Delhi News. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बायो स्टीमुलेंट की बिक्री को लेकर मंगलवार को एक अहम बैठक की। इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि वह बायोस्टिमुलेंट के मामले में किसानों के साथ किसी भी हालत में धोखा नहीं होने देंगे। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के आला अधिकारियों की इस बैठक में शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को हिदायत दी कि वे कोई भी अनुमति देते समय किसानों की सूरत को ध्यान में रखें। उन्होंने कहा कि वह देश के छोटे किसानों के साथ कदापि अन्याय नहीं होने देंगे। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कुछ बेईमान गड़बड़ियां कर रहे हैं, जिनसे किसानों को बचाना मेरी जवाबदारी है। दरअसल, विकसित कृषि संकल्प अभियान के दौरान कृषि मंत्री ने अलग-अलग राज्यों का दौरा किया।

इस दौरान उन्होंने गांव-गांव और खेतों में किसानों से सीधा संवाद किया। इस दौरान कई किसानों ने नकली खाद, नकली बीज, घटिया पेस्टीसाइड, बायोस्टिमुलेंट तथा नैनो यूरिया की बिक्री को लेकर शिकायत की थी। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि किसानों से शिकायतें मिलने के बाद चुप नहीं बैठ सकते। देश का कृषि मंत्री होने के नाते किसान उनके लिए सर्वोपरि है ।

Created On :   15 July 2025 6:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story