- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अगस्त में होगी शिवसेना के धनुष बाण...
New Delhi News: अगस्त में होगी शिवसेना के धनुष बाण पर सुनवाई, उद्धव गुट ने एनसीपी की तर्ज पर राहत की मांगी थी

- उद्धव गुट ने एनसीपी के घड़ी चुनाव चिन्ह की तर्ज पर राहत देने की कि थी मांग
- अगस्त में होगी शिवसेना के धनुष बाण पर सुनवाई
New Delhi News. शिवसेना के ‘धनुष बाण’ चुनाव चिन्ह पर सुप्रीम कोर्ट ने उद्धव ठाकरे की याचिका पर सुनवाई अगस्त तक के लिए टाल दी है। अगली तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी। शिवसेना (उद्धव गुट) ने स्थानीय निकाय चुनाव के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट से चुनाव चिन्ह ‘धनुष बाण’ पर जल्द सुनवाई करने की मांग की थी। शिवसेना (उद्धव गुट) ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष याचिका दायर कर ‘धनुष बाण’ चुनाव चिन्ह का उपयोग किए जाने की अनुमति दिए जाने की मांग की थी । उद्धव गुट की यह याचिका शिवसेना (शिंदे गुट) को यह चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाने के खिलाफ दायर की गई थी।
शिवसेना (उद्धव गुट) ने मुख्य याचिका से अलग कोर्ट के समक्ष अर्जी दायर कर मांग की थी कि जिस तरह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के ‘घड़ी’ चुनाव चिन्ह पर फैसला दिया गया था, उसी तरह ‘धनुष बाण’ चिन्ह पर भी फैसला दिया जाना जरूरी है। दरअसल, कोर्ट ने अजित पवार गुट को एनसीपी के ‘घड़ी’ चिन्ह का इस्तेमाल करते समय यह निर्देश दिया था कि जब वह इसका इस्तेमाल करेंगे तो ‘यह चिन्ह न्याय के विचाराधीन है’ ऐसी सूचना देना होगा।
शिवसेना (उद्धव गुट) ने इसी तर्ज पर कोर्ट से शिंदे गुट को ‘धनुष बाण’ चिन्ह का इस्तेमाल करते समय सूचना प्रकाशित करने का दिशा निर्देश जारी करने की मांग की थी। लेकिन कोर्ट ने अपरोक्ष तौर पर इस अर्जी को नकार दिया। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कहा कि चुनाव आएंगे-जाएंगे, लेकिन मुख्य याचिका पर फैसला होना जरूरी है। तब तक इस याचिका को नहीं सुनना चाहेंगे, मुख्य याचिका पर अगस्त में ही विचार होगा।
Created On :   14 July 2025 9:07 PM IST