- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- शिवराज ने कहा - किसानों की आय...
New Delhi News: शिवराज ने कहा - किसानों की आय दोगुना करना सरकार की है प्राथमिकता

- 10 करोड़ से अधिक किसानों को मिल रहा किसान सम्मान निधि का लाभ
- पूरक प्रश्न का जवाब देते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री का आश्वासन
New Delhi News. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को दोहराया कि किसानों की आय दोगुना करना सरकार की प्राथमिकता है । उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयास से किसानों की आय दोगुना हुई है और 10 करोड़ से अधिक किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिला है।
लोकसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही के दौरान पूछे गए एक पूरक प्रश्न का जवाब देते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों की आय दोगुना हो, इस दिशा में सरकार लगातार काम कर रही है। सरकार के प्रयास की वजह से देश में तिलहन, दलहन आदि का उत्पादन भी लगातार बढ़ रहा है। देश के किसानों को इसका लाभ भी मिल रहा है।
शिवराज ने कहा कि देश के 10 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है। इसके साथ ही फसल बीमा योजना के तहत सरकार ने 1.83 लाख करोड़ किसानों को इसका लाभ पहुंचाया है। एक अन्य पूरक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर रिकॉर्ड खरीदारी हो रही है। किसानों को कोई नुकसान न हो सरकार इस बात का पूरा ध्यान रख रही है।
Created On :   29 July 2025 8:10 PM IST