New Delhi News: शिवराज बोले - प्रधानमंत्री ने सदैव राष्ट्र हित में लिए हैं मजबूत फैसले, किसान संगठन ने जताया आभार

शिवराज बोले - प्रधानमंत्री ने सदैव राष्ट्र हित में लिए हैं मजबूत फैसले, किसान संगठन ने जताया आभार
  • किसान संगठनों के प्रमुखों ने जताया प्रधानमंत्री का आभार
  • राष्ट्र हित में लिए हैं मजबूत फैसले
  • किसान संगठन ने जताया आभार

New Delhi News. विभिन्न राज्यों से आए अनेक किसान संगठनों के प्रमुखों के साथ ही बड़ी संख्या में किसानों ने मंगलवार को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए गए किसान हितैषी निर्णयों के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर शिवराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सदैव राष्ट्र हित में मजबूत फैसले लिए हैं, जिनके प्रति देश आभारी है। उन्होंने कहा कि देश की 144 करोड़ की जनसंख्या कमजोरी नहीं, हमारी ताकत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कहा था कि हमारे लिए अपने किसानों का हित सर्वोच्च प्राथमिकता है। भारत अपने किसानों, पशुपालकों और मछुआरे भाई-बहनों के हितों के साथ कभी भी समझौता नहीं करेगा। प्रधानमंत्री का यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ के ठीक बाद आया था।

प्रधानमंत्री के इन विचारों के समर्थन में विभिन्न राज्यों के किसान और किसान संगठनों के पदाधिकारी दिल्ली पहुंचे और शिवराज सिंह चौहान द्वारा “किसानों के साथ संवाद” के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के मजबूत फैसले के प्रति आभार जताया। किसान संगठनों के प्रमुखों ने प्रधानमंत्री के दूरदर्शी एवं किसान हितैषी निर्णयों का हृदय से स्वागत और पूर्ण समर्थन करते हुए कहा कि हमारे लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि है, हम इस मामले में पूरी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है।


Created On :   12 Aug 2025 9:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story