- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- रायसेन पुलिस एवं रबीन्द्रनाथ टैगोर...
नशे से दूरी है ज़रूरी: रायसेन पुलिस एवं रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में नशे के खिलाफ लोगों ने लगाई दौड़

भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा 15 से 30 जुलाई तक चलाए जा रहे "नशे से दूरी है ज़रूरी" अभियान के तहत रविवार को सतलापुर में 3 किलोमीटर लंबी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस आयोजन में रायसेन पुलिस एवं रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 500 से अधिक लोगों ने भाग लिया। प्रतिभागियों में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण, अन्य कॉलेज एवं स्कूलों के विद्यार्थी शामिल थे। इस जागरूकता पहल के माध्यम से युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के प्रति सचेत किया गया और समाज को नशामुक्त बनाने का संकल्प दोहराया गया।
मैराथन के समापन अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री पंकज कुमार पाण्डेय द्वारा सभी प्रतिभागियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर सुश्री शीला सुराना, एसडीओपी औबेदुल्लागंज, श्री राजीव अग्रवाल, अध्यक्ष, मंडीदीप इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, श्री जलज चतुर्वेदी, जिला खेल अधिकारी रायसेन, ट्रैफिक पुलिस के अधिकारीगण एवं अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
मैराथन के अंत में गर्ल्स कैटेगरी में पूनम विश्वकर्मा ने पहला, सोनम सिंह राजपूत ने दूसरा और निहारिका बरखेड़े ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं बॉयज़ कैटेगरी में अंकित पल ने पहला, शेखर मीणा ने दूसरा और हरि किशन ने तीसरा स्थान हासिल किया। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
Created On :   28 July 2025 8:35 PM IST