कला संस्कृति को समर्पित कार्यक्रम: "सृजन साधना" प्रदर्शनी का तीन दिवसीय आयोजन रवीन्द्र भवन में आज से

सृजन साधना प्रदर्शनी का तीन दिवसीय आयोजन रवीन्द्र भवन में आज से

भोपाल। मध्यप्रदेश की कला संस्कृति को समर्पित एक विशिष्ट कार्यक्रम "सृजन साधना – कला प्रदर्शनी एवं चर्चा" का आयोजन 19 अगस्त 2025 से 21 अगस्त 2025 (शाम 4:30 बजे से रात 10 बजे) तक ललित कला दीर्घा, रवीन्द्र भवन, भोपाल में किया जा रहा है। इस आयोजन का संयोजन टैगोर कला केंद्र, टैगोर स्कूल ऑफ फाइन आर्ट्स, स्कोप ग्लोबल स्किल्स विश्वविद्यालय, रवीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय एवं लिखन्दरा कला समिति, भोपाल द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। इसका उद्घाटन 19 अगस्त को शाम 5:00 बजे होगा। यह आयोजन "विश्वरंग" के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है।

प्रदर्शनी में भोपाल के 25 से अधिक वरिष्ठ कला शिक्षकों की उत्कृष्ट कलाकृतियाँ प्रदर्शित की जाएंगी, साथ ही कला पर विमर्श भी आयोजित होंगे। इस अवसर पर डॉ. अंकिता द्वारा किए गए शोध पर आधारित पुस्तक "भोपाल के कला शैक्षणिक संस्थानों में कार्यरत कला शिक्षकों का भारतीय चित्रकला में योगदान – एक अध्ययन (प्रारंभ से 2014 तक)" का विमोचन भी किया जाएगा।

इस कला आयोजन का उद्देश्य भोपाल के कला शैक्षणिक संस्थानों में कार्यरत एवं पूर्व में कार्य कर चुके चित्रकला शिक्षकों के योगदान को सम्मानपूर्वक रेखांकित करना है। यह एक सांस्कृतिक संवाद और कृतज्ञता का प्रतीक भी है, जो गुरु-शिष्य परंपरा और कला शिक्षा की समृद्ध परंपरा को उजागर करता है।

प्रदर्शनी में भाग लेने वाले प्रमुख कला शिक्षकों में शामिल हैं: - स्व. सुशील पॉल, स्व. आशा स्प्रे, शीलचंद जैन, स्व. लक्ष्मण भांड, डॉ. रामचंद्र भावसार, देवी दयाल धीमान, गिरधारी लाल चौरागड़े, डॉ. लक्ष्मी नारायण भावसार, सच्चिदा नागदेव, डॉ. राजाराम शर्मा, डॉ. इशरत नाज़, डॉ. सुषमा श्रीवास्तव, डॉ. भैरूलाल सिंगरोडिया, डॉ. मंजूषा गांगुली, डॉ. रश्मि जोशी, डॉ. लक्ष्मी श्रीवास्तव, डॉ. रेखा श्रीवास्तव, डॉ. रेखा धीमान, डॉ. अर्चना मुखर्जी, डॉ. अंजली पांडेय, डॉ. अपर्णा अनिल, डॉ. आलोक भावसार, डॉ. वीणा चौबे, डॉ. कीर्ति सिंह ठाकुर, डॉ. प्रतिमा रैकवार और विनय सप्रे।

इस आयोजन के प्रमुख संयोजक डॉ. अर्जुन कुमार सिंह और डॉ. अंकिता हैं, जो इसे कला समुदाय, विद्यार्थियों और कला प्रेमियों के लिए एक समृद्ध अनुभव बनाने की दिशा में कार्यरत हैं। यह प्रदर्शनी प्रतिदिन शाम 4:30 बजे से रात 10 बजे तक खुली रहेगी।

Created On :   18 Aug 2025 7:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story