MP Teacher Transfer: सीएम राइज स्कूलों की स्थानांतरित दिव्यांग, विधवा, बीमार शिक्षिकाऐं न्याय के लिए खा रहीं दर-दर की ठोकरे

सीएम राइज स्कूलों की स्थानांतरित दिव्यांग, विधवा, बीमार शिक्षिकाऐं न्याय के लिए खा रहीं दर-दर की ठोकरे
  • सीएम राइज योजना ने सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की चिंता बढाई
  • सीएम राइज स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों के हुए ट्रांसफर
  • ट्रांसफर से पहले नहीं ली गई सहमति

भास्कर डिजिटल डेस्क, भोपाल। सीएम राइज स्कूलों में पूर्व से पदस्थ अचयनित शिक्षकों के शिक्षा सत्र के बीच में स्थानांतरण कर देने से जहां बच्चों की शिक्षण व्यवस्था प्रभावित हो रही। वहीं फरवरी माह में परीक्षा आयोजित होना है तथा विगत माह विधानसभा चुनाव के कारण शालाओं में बच्चों का पाठ्यक्रम भी पूर्ण नही हो सका ऐसे में बीच शिक्षा सत्र मे शिक्षकों के स्थानांतरण शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह खडा कर रहे है।

गौरतलब है कि शिक्षा विभाग के हाल है कि ऐसे शिक्षक जोकि एक वर्ष पूर्व ही सेवानिवृत्त हो गये है उनका भी स्थानांतरण कर दिया गया। सीएम राइज स्कूल करोद के शिक्षक रमेशचंद्र श्रीवास्तव एवं राजेश कुमार जैन जून एवं जुलाई 2023 में सेवानिवृत्त हो चुके वही देवेन्द्र पचौरी उच्चपदप्रभार के तहत पहले से ही अन्य शाला हेतु कार्यमुक्त हो चुके है उनका भी शिक्षा विभाग ने स्थानांतरण कर दिया है।

यह भी पढ़े -पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज का छलका दर्द, बोले- 'CM पद से हटे तो होर्डिंग से फोटो ऐसे गायब हुए जैसे गंधे के सिर से सींग'

वही दिव्यांग, विधवा और गंभीर बिमार महिला शिक्षिका तक के स्थानांतरण कर दिये गये। मिली जानकारी के सीएम राइज स्कूल करोद की शिक्षिका शांता गुप्ता का 31 जनवरी, सीएम राइज स्कूल निशातपुरा की शिक्षिका शेहला जावेद 28 फरवरी 2024, श्रीमती रूबीना उस्मान मई 2024 में सेवानिवृत्त होना है वहि हुमेरा नाज विधवा शिक्षिका, श्रृदा श्रिवास्तव गंभीर बिमार होने के बाद भी उनका स्थानांतरण 100 किमी दूर ग्रामीण क्षेत्रों तथा अन्य दूसरे जिलो मे कर दिया। संकुल प्राचार्यों ने स्थानांतरित महिला शिक्षिकाओं को बिना वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन लिये एकतरफा रिलीव कर दिया गया। उक्त रिलीव महिला शिक्षिकाऐं विगत तीन दिवसों से मंत्री, विधायक, आयुक्त शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के दरवाजों पर न्याय के लिये दर-दर कि ठोकरे खाने को मजबूर है।

यह भी पढ़े -मध्य प्रदेश और गुजरात में तेज बारिश का अनुमान, उत्तर भारत में अभी और लुढ़केगा पारा, जानें किस राज्य में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

उपेन्द्र कौशल कार्य. प्रदेश अध्यक्ष शासकीय शिक्षक संगठन ने मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री, प्रमुख सचिव, आयुक्त से मांग कि है कि शिक्षासत्र के बिच में बिना काऊसिलिंग किये गये सीएम राइज स्कूलों के शिक्षकों के नियम विरूद्ध किये गये स्थानातंरणों तत्काल निरस्त कर रिलीविंग पर रोक लगाये जाय जिससे कि आगामी माह में आयोजित परीक्षा को दृष्टिगत बच्चों कि पढाई पर विपरित प्रभाव ना पढ सके।

Created On :   9 Jan 2024 2:55 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story