- Home
 - /
 - राज्य
 - /
 - मध्य प्रदेश
 - /
 - छिंदवाड़ा
 - /
 - जिला अस्पताल लिफ्ट में फंसे मरीज के...
 
छिंदवाड़ा: जिला अस्पताल लिफ्ट में फंसे मरीज के परिजन, मचा हडक़ंप

- जिला अस्पताल लिफ्ट में फंसे मरीज के परिजन, मचा हडक़ंप
 - यूडीएस कर्मचारियों की हड़ताल से बिगड़ी व्यवस्थाएं
 
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल की तीसरी मंजिल से लिफ्ट से नीचे उतर रहे मरीज के परिजन लिफ्ट में फंस गए थे। तकनीकि खराबी के चलते बंद लिफ्ट में फंसे लोग लगभग आधा घंटे तक परेशान होतेे रहे। बताया जा रहा है कि यूडीएस के कर्मचारी हड़ताल पर है। इनमें लिफ्टमेन भी शामिल है। लिफ्टमेन के हड़ताल पर जाने से लिफ्ट को खोलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़े -पांच दुर्घटनाओं में पांच मौत... सड़क हादसे में बेटे की मौत, पिता गंभीर,अन्य हादसों में चार युवकों की मौत, पांच घायल
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को दिन में मरीज के परिजन लिफ्ट से नीचे उतर रहे थे। लिफ्टमेन न होने की वजह से लिफ्ट में आधा घंटे तक लोग फंसे रहे। इस संबंध में अस्पताल मैनेजर डॉ.उदय पराडक़र का कहना है कि यूडीएस के कर्मचारी हड़ताल पर है। शुक्रवार दोपहर को तकनीकि कारणों से बंद लिफ्ट में कुछ लोग फंस गए थे। लिफ्टमेन को बुलाकर व्यवस्था बनाई गई है।
यह भी पढ़े -कुंडालीकला स्टाप डेम के निर्माण की गुणवत्ता पर उठे सवाल, एसडीएम ने मौके पर जाकर जांच की
Created On :   9 March 2024 1:22 PM IST












