दमोह के जबेरा में बागी उम्मीदवारों के बीच फंसा गठबंधन का पेंच

दमोह के जबेरा में बागी उम्मीदवारों के बीच फंसा गठबंधन का पेंच
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष गोगंपा से तो महिला कांग्रेस अध्यक्ष बसपा से मैदान में

डिजिटल डेस्क, दमोह। जिले की जबेरा विधानसभा सीट पर जहां भाजपा तथा कांग्रेस ने अपने जीते-हारे प्रत्याशी रिपीट किए हैं। इसी के साथ यहां दोनों ही दलों के बागी चुनाव मैदान में आ डटे हैं। टिकट नहीं मिलने से खफा भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विनोद राय गोंगपा के टिकट पर चुनव मैदान में आ गए हैं। उन्होंने खुद को पार्टी का घोषित उम्मीदवार बताते हुए शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन भी दाखिल किया। यह बात अलग है कि नामांकन दाखिल किए जाने के बाद इन पर दमोह और नोहटा थाने में चुनाव आचार संहिता व धारा 144 के उल्लंघन का मामला भी दर्ज कर लिया गया। इधर महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष तथा जिला पंचायत सदस्य रजनी ठाकुर ने भी हाथ का साथ छोड़ते हुए सोमवार को बसपा पार्टी की सदस्यता लेने की बात कहते हुए पार्टी की अधिकृत उम्मीदवार बताते हुए फॉर्म जमा कर दिया। इन दोनों बागियों द्वारा गोंगपा तथा बसपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किए जाने के साथ विचित्र स्थिति बन गई है। कारण, गोंगपा तथा बसपा प्रदेश में सियासी गठबंधन कर चुकी हैं। ऐसे में जबेरा सीट पर विनोद और रजनी में से कौन प्रत्याशी होगा, इसे लेकर सस्पेंस कायम है। दिलचस्प बात यह कि दोनों ही प्रत्याशी गठबंधन के नियमों का हवाला देते हुए अपनी उम्मीदवारी तय मान रहे हैं। प्रत्याशी कौन होगा , इसका फैसला तो गठबंधन के जिम्मेदार करेंगे लेकिन फिलहाल सिथति यह है कि जिले की चारों विधानसभा सीटों पर अब बसपा के प्रत्याशी मैदान में है और गोंगपा से महज जबेरा से प्रत्याशी बताया जा रहा है।

Created On :   30 Oct 2023 5:49 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story