- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जेल के पीछे आधी रात क्रिएट हुआ...
जेल के पीछे आधी रात क्रिएट हुआ फिल्म दृश्यम जैसा सीन, खोदी कब्र निकला श्वान का शव
डिजिटल डेस्क जबलपुर। बुधवार की रात करीब दो बजे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की गाडिय़ाँ सायरन बजाते हुए सेंट्रल जेल के पास पहुँचीं। आते ही अधिकारियों व उनकी टीम जले के पीछे मैदान में पहुँची और एक कब्र को खोदना शुरू कर दिया। मामला एक गुमशुदा युवक से जुड़ा था। परिजनों ने संदेह व्यक्त किया था कि युवक को मारकर यहाँ दफना दिया गया है। गहमा-गहमी के बीच रात दो बजे के बाद शुरू हुई खुदाई में जो सामने आया। उसे देख अधिकारी कर्मचारी हैरान रह गए। दरअसल खुदाई में जो शव निकला वह किसी श्वान का था। इस मामले में खुदाई के लिए कमोबेश वैसा ही सीन क्रिएट किया गया, जैसा किए दृश्यम फिल्म में दिखाया गया था। हालाँकि अंत में श्वान का शव हाथ लगने के कारण मामला दिन भर चर्चा का विषय बना रहा।
जानकारों के अनुसार कैंट थाना क्षेत्र से लापता एक युवक के परिजनों द्वारा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की गई थी कि जेल के पीछे तालाब के किनारे किसी को दफनाया गया है। परिजनों की आशंका को देखते हुए अधिकारी हरकत में आए और देर रात परिजनों व एसडीएम की मौजूदगी में जेल के पीछे बनी कब्र की खुदाई का निर्णय लिया गया। मौके पर अधिकारियों की मौजूदगी में करीब आधा फीट गहरी खुदाई किए जाने पर सफेद कपड़े में लिपटा हुआ शव नजर आया। शव को बाहर निकलवाए जाने पर शव जानवर का निकला जिसके बाद परिजनों व प्रशासनिक अमले ने राहत की साँस ली।
अज्ञात नंबर से आया कॉल
मौके पर मौजूद लापता युवक के बड़े भाई रमेश यादव ने बताया कि किसी अज्ञात नंबर से परिजनों को कॉल आया था। कॉल करने वाले का कहना था कि विगत 21 जुलाई को सफेद रंग की गाड़ी में कुछ लोग सफेद कपड़े में लिपटा हुआ शव लेकर आये थे। उन्होंने शव को तालाब के किनारे दफनाया है। इस कॉल के बाद परिजनों ने परेशान होकर पुलिस व प्रशासन को अवगत कराया था।
पुलिस पर कोताही बरतने का आरोप
उधर श्री कृष्ण यादव समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसपी कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि लापता हुए 32 वर्षीय रोहित यादव की तलाश करने में पुलिस कोताही बरत रही है। युवक की गुमशुदगी 19 जुलाई को थाने में दर्ज कराई गई थी, लेकिन अभी तक पुलिस उसके मोबाइल की लोकेशन का पता भी नहीं लगा पाई है। उन्होंने युवक की तलाश में मदद करने की गुहार लगाई। इस दौरान भारत सिंह यादव, शिव यादव, राजेंद्र यादव, गणेश यादव, पवन यादव, सुरेंद्र यादव, सुरेश यादव, राहुल यादव सहित बड़ी सख्या में सामाजिक प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Created On :   26 July 2023 11:01 PM IST