बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी नहीं दे रही हार्ट के इलाज का भुगतान

बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी नहीं दे रही हार्ट के इलाज का भुगतान
आरोप: क्लेम डिपार्टमेंट के जिम्मेदार व अधिकारी दे रहे धोखा

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

बीमा कंपनियाँ आम लोगों के साथ खुलेआम गोलमाल कर रही हैं और अकुंश लगाने वाला विभाग चुप्पी साधे बैठा हुआ है। शिकायत करने के बाद भी बीमा लोकपाल आम लोगों के हितों में सख्ती नहीं कर रहा है। परेशान होकर बीमित न्याय पाने दर-दर भटकने मजबूर है। बालाघाट ग्राम भटेरा चौकी निवासी ज्योति पटले ने अपनी शिकायत में बताया कि पिता लक्ष्मीचंद्र पटले का बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी से स्वास्थ्य बीमा है। पॉलिसी कराते वक्त बीमा अधिकारियों ने वादा किया था कि हमारी कंपनी आपको सारी सुविधा देगी। बीमित लक्ष्मीचंद्र का अचानक स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। वहाँ पर खुलासा हुआ कि उन्हें हार्टअटैक आया है। इलाज के दौरान बीमा कंपनी को कैशलेस के लिए मेल किया तो वहाँ से रिजेक्ट कर दिया। पॉलिसी धारक को इलाज का पूरा खर्च अपने पास से उठाना पड़ा। इलाज के बाद अस्पताल की रिपोर्ट व बिल पॉलिसी क्र. ओजी 232301602100000108 क्लेम करने के लिए जमा किए तो बीमा कंपनी ने क्लेम नंबर ओसी 231501602100000160 जनरेट करते हुए जल्द ही पूरा भुगतान करने का वादा किया पर अचानक यह कहते हुए क्लेम रिजेक्ट कर दिया की आपने पॉलिसी लेते वक्त बीमारी को छुपाया था। बीमित ने सारे दस्तावेज दिए की हमने किसी भी तरह की गलती नहीं की है तो भी बीमा कंपनी के अधिकारी उसे मानने के लिए तैयार नहीं हैं। अब बीमित का कहना है कि वह परशान हो चुका है और वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाने की तैयारी में है।

इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ

स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं।

Created On :   29 July 2023 8:11 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story