- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कॉपी, किताब, यूनिफॉर्म और फीस मामले...
कॉपी, किताब, यूनिफॉर्म और फीस मामले में 19 और निजी स्कूलों पर प्रकरण दर्ज
डिजिटल डेस्क जबलपुर। निजी स्कूलों द्वारा किसी खास दुकान से ही कॉपी-किताब और यूनिफॉर्म खरीदने के लिए बाध्य करने और बेतहाशा फीस बढ़ाने की शिकायतें पेरेंट्स द्वारा प्रशासन से की गई थीं। प्रशासन ने टीम बनाकर जाँच शुरू की है, जिसमें निजी स्कूलों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।
निजी स्कूलों के विरुद्ध कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर शुरू की गई मुहिम के तहत शुक्रवार को भी जिला प्रशासन द्वारा शिकायतों के आधार पर 19 और स्कूलों पर मध्य प्रदेश निजी विद्यालय (फीस एवं अन्य विषयों का विनियमन) अधिनियम-2017 के तहत प्रकरण दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू की गई है। इस प्रकार अब ऐसे निजी स्कूलों की संख्या 53 हो गई है, जिनके विरुद्ध प्रशासन द्वारा इस अधिनियम के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
अब इन स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई
जानकारी के अनुसार जिन 19 और निजी स्कूलों के विरुद्ध फीस एवं अन्य विषयों का विनियमन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई प्रारंभ की गई है, उनमें लिटिल वल्र्ड स्कूल, लिनार्ड हायर सेकेंडरी स्कूल बिलहरी, गुरु गोबिंद सिंह खालसा स्कूल मढ़ाताल, अरिहंत पब्लिक स्कूल शहपुरा भिटोनी, आदित्य कॉन्वेंट स्कूल गोपालबाग, शिशु विद्यापीठ काँचघर, मिलेनियम एकेडमी हायर सेकेंडरी स्कूल, होली क्रॉस हायर सेकेंडरी स्कूल, सेंट गेब्रियल स्कूल राँझी, सर्वोदय इंग्लिश मीडियम स्कूल, निर्मला इंग्लिश मीडियम स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल, गोल्डन पब्लिक स्कूल, कंगारू किड्स इंटरनेशनल स्कूल, जीपी रॉयल ईएम स्कूल अँसार नगर, अशोका हॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डब्ल्यूएसईसी केजी हाईस्कूल इंदिरा मार्केट, बालक मन्दिर हायर सेकेंडरी स्कूल रामपुर एवं स्प्रिंग डे स्कूल महाराजपुर शामिल हैं।
Created On :   5 April 2024 10:47 PM IST