दिन-दहाड़े किराना व्यापारी के गले से चेन लूटी

दिन-दहाड़े किराना व्यापारी के गले से चेन लूटी
बरेला थाना क्षेत्र स्थित सालीवाड़ा में घटना, बाइक सवार लुटेरों की तलाश

बरेला थाना क्षेत्र स्थित सालीवाड़ा में घटना, बाइक सवार लुटेरों की तलाशडिजिटल डेस्क जबलपुर। बरेला थाना क्षेत्र स्थित सालीवाड़ा में गुरुवार की दोपहर 2 बजे के करीब बाइक सवार तीन लुटेरों ने किराना व्यापारी के गले से झपट्टा मारकर डेढ़ तोला वजनी सोने की चेन लूट ली। लूट का शिकार किराना व्यापारी ने थाने पहुँचकर िरपोर्ट दर्ज कराई। मामला दर्ज कर पुलिस ने तत्काल नाकाबंदी कराई लेकिन लुटेरों का सुराग नहीं लग सका।

जानकारी के अनुसार सालीवाड़ा निवासी गोपाल दास अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गाँव में उनकी किराना दुकान है। दोपहर को उनकी पत्नी दुकान पर बैठी थी, तभी तीन बाइक सवार वहाँ आकर रुके और उन्होंने दुकान से गुटका पाउच खरीदा, तभी वे दुकान पहुँचे और अंदर जा रहे कि तभी पीछे से एक युवक ने गले में पहनी हुई चेन खींची, जिससे चेन टूटकर लुटेरे के हाथ में चली गई और लॉकेट वहीं गिर गया। वारदात के बाद तीनों बाइक सवार लुटेरे बरेला की तरफ भाग निकले। मामला दर्ज कर पुलिस हुलिया के आधार पर लुटेरों की तलाश में जुटी है।

Created On :   25 May 2023 11:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story