जबलपुर: जिनके बिल जमा नहीं उनके विरुद्ध बिजली कंपनी की कार्रवाई

जिनके बिल जमा नहीं उनके विरुद्ध बिजली कंपनी की कार्रवाई
डिस्कनेक्शन कार्रवाई: अभी तक काटे गए करीब पाँच हजार से अधिक कनेक्शन

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत जिन उपभोक्ताओं ने बिल जमा नहीं किए हैं उनके विरुद्ध डिस्कनेक्शन की कार्रवाई की जा रही है। अभी तक करीब पाँच हजार से अधिक कनेक्शन काटे जा चुके हैं। कंपनी द्वारा आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। फिलहाल बड़े उपभोक्ताओं के विरुद्ध यह कार्रवाई की जा रही है। करीब पचास हजार से अधिक उपभोक्ताओं पर बिल राशि बकाया है। जानकारी के अनुसार सितंबर माह से बिजली कंपनी की राजस्व वसूली गड़बड़ा गई है। चूंकि प्रदेश में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं इसलिए सरकार का दबाव था कि मतदान तक किसी प्रकार से बिजली वसूली के लिए उपभोक्ताओं को परेशान न किया जाए। इसके चलते राजस्व वसूली के लिए अधिकारियों द्वारा कड़ी कार्रवाई नहीं की गई लेकिन अब चूंकि मतदान हो चुका है इसलिए बिजली कंपनी द्वारा राजस्व वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

करीब साढ़े सात हजार उपभोक्ता

शहरी वृत्त के अंतर्गत पाँचों संभागों में 10 हजार से अधिक बिल बकाया वाले करीब साढ़े सात हजार उपभोक्ता हैं। सिटी सर्किल में करीब पचास हजार उपभोक्ताओं द्वारा बिजली का बिल जमा नहीं किया गया है। इनके विरुद्ध राेज कार्रवाई की जा रही है। सर्किल में करीब चार सौ से साढ़े चार सौ उपभोक्ताओं के िवरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। कार्यपालन यंत्री एसके सिन्हा ने बताया कि पश्चिम संभाग में करीब 140 उपभोक्ताओं के विरुद्ध कार्रवाई की गई।

Created On :   30 Nov 2023 8:12 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story