लोक निर्माण विभाग की सड़कों पर गड्ढा मिले तो फोन लगाएँ

लोक निर्माण विभाग की सड़कों पर गड्ढा मिले तो फोन लगाएँ
पीडब्ल्यूडी ने यह व्यवस्था दी लेकिन नगर निगम खामोश

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

बारिश में शहर हो या गाँव हर तरफ सड़कें खराब होती हैं और लोग गिरते-पड़ते आवाजाही करते हैं। केवल गड्ढों के कारण न जाने कितने घरों के चिराग बुझ जाते हैं और अनेकों लोगों को उपचार कराने हजारों-लाखों रुपए खर्च करने पड़ते हैं। इस विषय में लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री ने नई व्यवस्था दी है कि बारिश के मौसम में यदि लोक निर्माण विभाग संभाग क्रमांक दो की सड़कों पर गड्ढा दिखाई देता है, तो तत्काल विभाग को इसकी सूचना दें, ताकि गड्ढे को भरवाया जा सके या क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत हो सके। वहीं हमेशा की तरह नगर निगम पूरी तरह से खामोश है, जबकि शहरी क्षेत्र में निगम की ही सड़कें हैं। लोनिके संभाग क्रमांक दो के क्षेत्राधिकार की क्षतिग्रस्त सड़क की जानकारी नोडल अधिकारी अनूप मिश्रा को उनके मोबाइल नम्बर 8815230357 पर देने का आग्रह किया है।

Created On :   21 July 2023 2:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story