- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रादुविवि ने बनाया अनोखा रिकाॅर्ड,...
Jabalpur News: रादुविवि ने बनाया अनोखा रिकाॅर्ड, 28 घंटों में ही घोषित कर दिए 28 रिजल्ट

- पीएचडी एन्ट्रेंस टेस्ट के बाद अब जल्द ही होंगे इंटरव्यू
- सीटें खाली रहीं तो दोबारा परीक्षा के लिए 6 माह भी नहीं करना होगा इंतजार
Jabalpur News: रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में गुरुवार को 28 विषयों के लिए पीएचडी एन्ट्रेंस टेस्ट का आयोजन किया गया था। परीक्षा के दिन ही 11 विषयों के परिणाम भी घोषित कर दिए गए थे जबकि बचे हुए 17 विषयों के परिणाम शुक्रवार काे घोषित किए गए। इस प्रकार 28 घंटों में सभी 28 परीक्षा परिणाम घोषित कर विवि ने अनोखा रिकाॅर्ड कायम किया है जिसे तोड़ना किसी भी विश्वविद्यालय के लिए कठिन होगा।
अब कुलगुरु ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए घोषणा की है कि जल्द ही इंटरव्यू शुरू होंगे और यदि उसके बाद सीटें खाली रह गईं तो दोबारा पीएचडी एन्ट्रेंस टेस्ट के लिए 6 माह का भी इंतजार नहीं करना होगा और जल्द ही परीक्षा आयोजित की जाएगी।
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ने पीएचडी प्रवेश के लिए 24 जुलाई को सुबह 9 से 11 बजे तक परीक्षा आयोजित की थी। डीईटी-2025 की परीक्षा की समाप्ति के साथ ही विगत दिवस 11 विषयों के परिणाम घोषित कर दिए थे। शेष विषयों के परिणाम शुक्रवार को अपराह्न 3 बजे जारी कर दिए गए। इस संबंध में कुलगुरु प्रो. राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि समय पर परीक्षा समय पर परिणाम के ध्येय वाक्य को पीएचडी प्रवेश जैसी बड़ी परीक्षा में भी चरितार्थ कर विश्वविद्यालय प्रशासन ने निश्चय ही बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
इससे हमें भविष्य की चुनौतियों के लिए प्रेरणा भी मिलेगी। ये परिणाम बताते हैं कि आज विश्वविद्यालय के पास एक बेहतरीन टीम है और यह टीम बहुत अच्छा काम कर रही है। कुलगुरु ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रो. एसएस संधू, प्रो. राकेश बाजपेयी, प्रो. सुरेन्द्र सिंह, कुलसचिव डॉ. आरके बघेल, परीक्षा नियंत्रक डॉ. रश्मि टंडन, ज्योति खराड़ी सहित पूरी टीम को इस महत्वपूर्ण परीक्षा को सुचारु रूप से सम्पन्न करने हेतु बधाई दी।
100 में से हिन्दी में 99 नम्बर मिले -
पीएचडी एन्ट्रेंस टेस्ट में किस लेवल के परीक्षार्थी शामिल हुए, इसकी झलक इसी से नजर आती है कि हिन्दी विषय में परीक्षार्थी को 100 में से 99 नम्बर मिले। इसी प्रकार लॉ में एक परीक्षार्थी ने 92 नम्बर हासिल किए। हिन्दी में 75 से 80 नम्बर तो कई के हैं।
Created On :   26 July 2025 6:48 PM IST