- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सुबह 28 विषयों में पीएचडी का...
Jabalpur News: सुबह 28 विषयों में पीएचडी का एन्ट्रेंस एग्जाम, शाम को 11 के रिजल्ट घोषित

- 1361 में से 936 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा, 425 रहे एब्सेंट
- पीएचडी के 28 विषयों में 237 सुपरवाइजर हैं जिनके पास कुल करीब 390 सीटें हैं।
- ऐसा सिस्टम बनाया जाएगा कि हर 6 माह के दौरान परीक्षा का आयोजन हो।
Jabalpur News: रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में गुरुवार को 3 साल बाद पीएचडी के लिए डॉक्टोरल एन्ट्रेंस टेस्ट का आयोजन किया गया। इस टेस्ट में 1361 परीक्षार्थियों को बैठना था लेकिन 936 ही उपस्थित हुए। इसका मतलब 425 ने परीक्षा ही नहीं दी। सुबह 9 से 11 बजे तक परीक्षा आयोजित की गई और शाम ढलते ही 11 विषयों के परिणाम भी घोषित कर दिए गए। परीक्षा के दौरान विवि के कुलगुरु और कुलपति परीक्षा भवन में मौजूद रहे। इस दौरान कुलगुरु ने कहा कि अब इतनी देरी नहीं होगी और हर 6 माह में परीक्षा आयोजित की जाएगी।
विवि में पीएचडी की 390 सीटों के लिए डीईटी की परीक्षा विक्रम साराभाई भवन एवं विभिन्न विभागों में सुबह 9 से 11 बजे तक आयोजित की गई। प्रोफेसर एसएस संधू ने बताया कि पीएचडी के 28 विषयों में 237 सुपरवाइजर हैं जिनके पास कुल करीब 390 सीटें हैं। परीक्षा के लिए 1675 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
इनमें नेट और जेआरएफ के 350 अभ्यर्थी भी थे जिन्हें सीधे साक्षात्कार में शामिल होना था लेकिन करीब 60 परीक्षार्थी विवि पहुुंच गए लेकिन उन्हें वापस कर दिया गया। इस हिसाब से कुल 936 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 31 फीसदी के करीब परीक्षार्थी शामिल नहीं हुए। परीक्षा भवन में कुलगुरु प्रो. राजेश कुमार वर्मा ने कहा कि डीईटी न होने से बहुत से परीक्षार्थी निराश थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। ऐसा सिस्टम बनाया जाएगा कि हर 6 माह के दौरान परीक्षा का आयोजन हो।
इनके परिणाम हो गए घोषित
महाकौशल कॉलेज में हुए मूल्यांकन के बाद शाम को जिन 11 विषयों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए उनमें लॉ, फिजिकल एजुकेशन, बायोटेक्नोलॉजी, बॉटनी, जूलॉजी, केमिस्ट्री, फिजिक्स, एन्वायरनमेंट साइंस, माइक्रोबायोलॉजी, एजुकेशन और मैनेजमेंट शामिल हैं। कुलगुरु प्रो. वर्मा ने परीक्षा के सफल आयोजन के लिए प्रो. एसएस संधू, प्रो. राकेश वाजपेई, प्राे. सुरेन्द्र सिंह, कुलसचिव डॉ. आरके बघेल, परीक्षा नियंत्रक डॉ. रश्मि टंडन, प्रो. विवेक मिश्रा, प्रो. विशाल बन्ने, डॉ. ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी आदि का योगदान रहा।
Created On :   25 July 2025 6:45 PM IST