- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बारिश से शहर की कई सड़कें बनीं...
Jabalpur News: बारिश से शहर की कई सड़कें बनीं तालाब, जगह जगह हुआ जलभराव

- हाथीताल, सिविक सेंटर, बल्देवबाग सहित कई क्षेत्रों में 1 फीट से अधिक भरा पानी
- हर साल नगर निगम बारिश के पूर्व नाले-नालियों की सफाई कराने का दावा करता है
- नागरिकों की मांग है कि शहर में जल निकासी के पुख्ता इंतजाम किए जाने चाहिए।
Jabalpur News: बुधवार दोपहर बाद हुई बारिश से शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया। इससे नगर निगम की व्यवस्थाओं के दावों की कलई खुल गई। रात्रि 8.30 बजे तक रिकॉर्ड में 4.6 एमएम बारिश ही दर्ज हुई। जिसे मिलाकर जिले में बारिश का आंकड़ा 632.5 एमएम यानी करीब 25 इंच तक पहुंच गया। बारिश से सड़कों, गली-मोहल्लों में पानी भर गया, जिससे नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
करीब ड़ेढ घंटे की बारिश में सिविक सेंटर, नौदरा ब्रिज, दवा मार्केट, नया मोहल्ला, राइट टाउन, रानीताल, चेरीताल, गढ़ा, गंगानगर, शास्त्री नगर, अधारताल, महाराजपुर, मदनमहल, अंडरब्रिज, दमोहनाका, कृषि उपज मंडी, हाथीताल, ट्रांसपोर्ट नगर, अमखेरा, करमेता, गाेलबाजार, गंजीपुरा, धनवंतरी नगर, परसवाड़ा, रामपुर और सैनिक सोसायटी सहित शहर की कई काॅलोनियों में जलभराव के हालात निर्मित हाे गए।
लोगों का कहना है कि जरा सी बारिश होते ही उनके घरों और सड़कों में बारिश का पानी भर जाता है। लगातार शिकायत के बाद भी नगर निगम जल निकासी की पुख्ता व्यवस्था नहीं कर पा रहा है। बारिश के बीच नगर निगम में भी कई क्षेत्रों से जलभराव की शिकायतें दर्ज की गईं। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बताया की जयंती काॅम्प्लेक्स के पीछे गली में पानी भरने की शिकायत बाढ़ नियंत्रण कक्ष में दर्ज कराई गई।
घरों से लोगों का निकलना हुआ मुश्किल
बारिश के कारण हाथीताल, मदनमहल, महानद्दा, भंवरताल उद्यान, बल्देवबाग, गोलबाजार शहीद स्मारक, उखरी सहित कई क्षेत्रों में सड़कें तालाब की शक्ल में बदल गईं। सड़कों पर जलभराव हो जाने से राहगीरों को दिक्कतें उठानी पड़ीं। लोगों के वाहन पानी में आधे डूबे नजर आए, जिससे राहगीरों को वाहन चलाने में परेशानी हुई। कई कॉलोनियों में सड़कों और घरों में पानी भर गया। लोग खुद घरों से पानी निकालने में जुटे नजर आए।
जल निकासी के पुख्ता इंतजाम नहीं
नागरिकों ने बताया कि हर साल नगर निगम बारिश के पूर्व नाले-नालियों की सफाई कराने का दावा करता है लेकिन बारिश होते ही नगर निगम के इन दावों की हकीकत जलभराव के रूप में सामने आ जाती है। नाले-नालियाें की नियमित सफाई नहीं होने की वजह से कई कॉलोनियों में बारिश का पानी भर रहा है। सड़कों पर भी जलभराव के हालात पैदा हो रहे हैं। नागरिकों की मांग है कि शहर में जल निकासी के पुख्ता इंतजाम किए जाने चाहिए।
Created On :   24 July 2025 2:11 PM IST