दैनिक भास्कर गरबा वर्कशॉप 2025: बेसिक के साथ ही यूनिक स्टेप्स की भी हुई जमकर प्रैक्टिस

बेसिक के साथ ही यूनिक स्टेप्स की भी हुई जमकर प्रैक्टिस
  • कल से गुजराती गीतों पर थिरकाएंगे कदम, सर्किल में भी खेला गरबा
  • शुरुआती दिनों में काउंटिंग और ढोल की थाप पर गरबा की रिहर्सल जारी है।

Jabalpur News: बेसिक स्टेप्स की रिहर्सल के साथ प्रतिभागियों ने गुजरात का फेमस पांचवें स्टेप "भगवान दास' के मूवमेंट्स भी सीखे। जिसमें प्रशिक्षणार्थियों ने छोटे और बड़े सर्किल में गरबा किया। काउंटिंग पर कदमों को थिरकाया, तो वहीं ढोल की थाप पर अलग-अलग स्टेप्स की प्रैक्टिस भी की। कुछ ऐसा ही नजारा सिविक सेंटर विशम्भर भवन स्थित दैनिक भास्कर के कार्यालय में जारी दैनिक भास्कर गरबा वर्कशॉप-2025 में देखने मिल रहा है। जहां हर वर्ग के प्रतिभागी उमंग और उत्साह से गरबे का प्रशिक्षण ले रहे हैं। वर्कशॉप में रोजाना कुछ नए स्टेप्स सिखाए जा रहे हैं।

गुजरात का फोक डांस | गुजरात के फेमस रंग मिलन ग्रुप के शैलेष शिकारी और जतिन की टीम द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष गुजरात का फेमस फोक डांस वाग्यो रे ढोल खास रहेगा। वहीं गुजराती गरबा के नए स्टेप्स भी सिखाए जा रहे हैं। जिन्हें सीखने में प्रतिभागियों की रुचि नजर आ रही है। वर्कशॉप की शुरुआत में पहले पुराने स्टेप्स का रिवीजन और फिर नए स्टेप का प्रशिक्षण दिया जाता है, जिससे प्रतिभागी हर एक स्टेप्स में पारंगत हो रहे हैं।

प्रशिक्षण में कल से होगी एक नई शुरुआत

शुरुआती दिनों में काउंटिंग और ढोल की थाप पर गरबा की रिहर्सल जारी है। वहीं कल से गुजराती गीतों पर गरबा की प्रैक्टिस होगी। गीतों पर कदम से कदम मिलाकर प्रशिक्षणार्थी गरबा सीखेंगे। प्रतिभागियों का कहना है कि गरबा प्रशिक्षण वर्कशॉप में प्रशिक्षकों द्वारा बहुत ही अच्छे से प्रशिक्षण दिया जा रहा है, गरबा के माध्यम से आदिशक्ति की आराधना के लिए वे बेहद उत्साहित हैं। प्रतिभागियों ने कहा कि उन्होंने गरबा महोत्सव की भी प्लानिंग शुरू कर दी है, ड्रेसअप से लेकर एसेसरीज कैसी होंगी, इन सब पर इन दिनों काफी डिस्कशन भी चल रहा है।

Created On :   10 Sept 2025 4:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story