- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- डेढ़ साल पहले स्वीकृत हुईं 8...
Jabalpur News: डेढ़ साल पहले स्वीकृत हुईं 8 सड़कें, अभी तक शुरू नहीं हो पाया काम, बस भरोसे मिले भरपूर

- करमेता क्षेत्र में शंकर नगर, शारदा नगर और विश्वकर्मा कॉलोनी के हाल, खराब सड़कों पर चलने की मजबूरी
- नगर निगम के अधिकारी सड़क निर्माण का काम शुरू नहीं करा रहे हैं।
Jabalpur News: नगर निगम के भगवान परशुराम वार्ड क्रमांक-73 के अंतर्गत शंकर नगर करमेता, शारदा नगर और विश्वकर्मा कॉलोनी की 8 सड़कों को स्वीकृत हुए डेढ़ साल हो गया है। इनका निर्माण कायाकल्प योजना के अंतर्गत किया जाना था, लेकिन अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया। यहां की सड़कें पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो गई हैं। इसके बाद भी नगर निगम के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के पहले फरवरी 2024 में कायाकल्प योजना के अंतर्गत शंकर नगर करमेता में पांच, विश्वकर्मा कॉलोनी में दो और शारदा नगर में एक सीमेंट सड़क निर्माण को मंजूरी दी गई थी। क्षेत्रीय विधायक ने सड़कों का वर्चुअल भूमिपूजन भी किया था। क्षेत्रीय नागरिकों को भरोसा दिलाया गया था कि आचार संहिता समाप्त होते ही सड़कों का काम शुरू कर दिया जाएगा, लेकिन डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी इनका काम शुरू नहीं हो पाया।
गड्ढों में सड़क ढूंढने की नौबत
शंकर नगर करमेता, शारदा नगर और विश्वकर्मा कॉलोनी की सड़कों पर इतने अधिक गड्ढे हो गए हैं कि अब इनमें सड़क ढूंढनी पड़ रही है। बारिश में गड्ढों में पानी भर जाता है। इससे गड्ढे दिखाई ही नहीं देते। वाहन चालक गड्ढों में फंसकर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को हो रही है। गड्ढों के कारण कई बार ऑटो पलट चुके हैं। क्षेत्रीय नागरिक लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं। अब हालात ये हैं कि यहां पर सड़कें स्वीकृत कर दी गई हैं, लेकिन नगर निगम के अधिकारी सड़क निर्माण का काम शुरू नहीं करा रहे हैं।
अफसर दे रहे आश्वासन, नहीं हो रहा काम
क्षेत्रीय पार्षद सत्येन्द्र चौबे ने बताया कि सड़कों का काम शुरू करने के लिए वे कई बार निगमायुक्त प्रीति यादव और अधीक्षण यंत्री कमलेश श्रीवास्तव से मुलाकात कर चुके हैं। हर बार उन्हें आश्वासन मिलता है कि जल्द ही काम शुरू कराया जाएगा, लेकिन डेढ़ साल बाद भी काम शुरू नहीं हो पाया। श्री चौबे का कहना है कि जब सड़क का निर्माण नहीं कराना था तो स्वीकृति क्यों दी गई। उन्होंने कहा है कि नगर निगम को जल्द ही सड़क निर्माण का काम शुरू कराना चाहिए।
वार्ड क्रमांक-73 में स्वीकृत सड़कों का काम क्यों नहीं शुरू हो पा रहा है। इसका पता लगाकर जल्द कार्य शुरू कराने का प्रयास किया जाएगा।
कमलेश श्रीवास्तव, अधीक्षण यंत्री, नगर निगम
Created On :   10 Sept 2025 3:28 PM IST