- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- भेड़ाघाट पंचवटी में मगरमच्छ को...
Jabalpur News: भेड़ाघाट पंचवटी में मगरमच्छ को पकड़ने के लिए अब वन विभाग ने लगाया पिंजरा

- कुछ दिनों से बड़े मगरमच्छ का देखा जा रहा मूवमेंट, लोगों में दहशत
- अभी नर्मदा में पानी अधिक मात्रा में है जिसकी वजह से रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है।
- खतरा अधिक होने के कारण वन विभाग के कर्मचारियों को गहरे पानी में नहीं उतारा जा रहा है
Jabalpur News: भेड़ाघाट पंचवटी में कई दिनों से करीब 8 फीट लम्बे मगरमच्छ का मूवमेंट देखा जा रहा है जिसको लेकर लोगों में दहशत व्याप्त है। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ने के लिए एक विशाल पिंजरा लगाया है। इस पर लगातार निगरानी भी रखी जा रही है। रेंजर अपूर्व शर्मा ने बताया कि भेड़ाघाट के पास पंचवटी में मगरमच्छ का मूवमेंट पिछले कुछ दिनों से सामने आ रहा है।
मगरमच्छ को पकड़ने के लिए पंचवटी के पास एक 4 फीट लम्बा 3 फीट चौड़ा एवं 2 फीट ऊंचा पिंजरा लगाया गया है। बहुत जल्द मगरमच्छ का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाएगा। मगरमच्छ का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा।
स्थानीय लोगों को किया अलर्ट
खतरे को देखते हुए वन विभाग की टीम ने स्थानीय दुकानदारों, नाविकों व रहवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी है। लोगों का कहना है कि उन्हें हमेशा इस बात का भय सताता रहता है कि कहीं मगरमच्छ पानी से बाहर निकलकर उन पर हमला न कर दे इसलिए लोगों ने वन विभाग की टीम से मांग की है कि वे इस मगरमच्छ को पकड़कर दूर ले जाएं। स्थानीय लोगों ने बताया कि नर्मदा घाटों पर पहले भी मगरमच्छ के हमले की घटना हो चुकी है लिहाजा समय रहते उचित कदम उठाए जाएं, ताकि कोई अनहोनी न घट सके।
पहले भी हो चुका है रेस्क्यू
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इसके पहले 2021 में भी एक मगरमच्छ का रेस्क्यू करके उसे खंदारी जलाशय में छोड़ा गया था। उस समय मगरमच्छ को बंदरकूदनी के पास से पकड़ा गया था। हालांकि मगरमच्छ को उसके प्राकृतिक आवास से हटाए जाने के लिए भोपाल स्तर पर उच्च अधिकारियों की अनुमति लेना जरूरी होता है।
ज्यादा परेशानी के कारण अभियान में हो रही दिक्कत
बताया गया है कि अभी नर्मदा में पानी अधिक मात्रा में है जिसकी वजह से रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है। खतरा अधिक होने के कारण वन विभाग के कर्मचारियों को गहरे पानी में नहीं उतारा जा रहा है, मगरमच्छ को किनारे पर पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
Created On :   23 July 2025 6:13 PM IST