Jabalpur News: सरकारी नौकरी छोड़ी, स्टार्टअप चुना और बना दिया देशभर में नाम

  • 24K मिल्क: स्वच्छता, समर्पण और सफलता की कहानी, वंदना और डॉ. मोनिका अग्रवाल की प्रेरक स्टार्टअप यात्रा
  • आज यह स्टार्टअप 40-50 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार दे रहा है।

Jabalpur News: छह साल पहले एक सपना था, शुद्ध, पोषक और स्वच्छ दूध हर घर तक पहुँचाना। इसी सपने ने जन्म दिया महालक्ष्मी डेयरी फार्म और फिर 24K मिल्क को, जो आज शुद्ध दूध के भरोसेमंद ब्रांड के रूप में पहचाना जाता है। इसके पीछे हैं। दो प्रेरणास्पद महिलाएँ - वंदना अग्रवाल, डॉ. मोनिका अग्रवाल और उनकी टीम।

सपनों की उड़ान

वंदना अग्रवाल ने सरकारी नौकरी छोड़कर डेयरी फार्मिंग की राह चुनी। जब लोगों ने सवाल उठाए, तब उन्होंने जवाब दिया – “मैं सिर्फ दूध नहीं, विश्वास दे रही हूँ।” शुरुआत हुई 4 भैंसों की डेरी से हुई, जो आज 350भैंसों तक पहुंच चुकी है। फिर कोविड काल में होम डिलीवरी को अपनाते हुए आज यह नेटवर्क 1200 से अधिक परिवारों तक पहुँच चुका है।

इसके साथ ही इन्होंने रामपुर चौक और छोटा फुहारा पर अपना आउटलेट शुरू किया है, जहां फार्म फ्रेश दूध और दूध से बने उत्पादों के साथ साथ, फ्रेश दूध और फ्रेश क्रीम से बनी हुई आइस क्रीम, मिल्क शेक, श्रीखण्ड आदि उत्पाद उपलब्ध हैं जो लोगों को बहुत भा रहे हैं।

एक ऐप, जो भरोसा लाता है

उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए शुरू किया गया "24K Milk App", जिससे डेली फार्म टू होम ताजा दूध और अन्य दुग्ध उत्पाद जैसे घी, श्रीखंड, पनीर, खोवा, दही आदि मंगवा सकते हैं।

सिर्फ कारोबार नहीं, सामाजिक योगदान भी

आज यह स्टार्टअप 40-50 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार दे रहा है। आसपास के स्थानीय किसानों को भी स्थायी आजीविका मिल रही है। उमरिया चौबे, पनागर मे स्थित यह डेयरी फार्म क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास का उत्कृष्ट उदाहरण बन चुका है।

तकनीक और गुणवत्ता का मेल

24K मिल्क सिर्फ नाम में नहीं, काम में भी गोल्ड स्टैंडर्ड को बनाए हुए है। परिवार में 3 वेटनरी डॉक्टर्स हैं, जो सदैव डेरी फार्म का मैनेजमेंट और प्रोडक्शन देखते हैं। इनकी सोच: स्वस्थ पशु, स्वस्थ दूध (Healthy animal, healthy milk), दूसरे डेरी फार्म एवं उत्पाद से इनको अलग करते हैं।

पशुओं को स्वस्थ रखने के लिए वेटनरी डॉक्टर्स की टीम, लैब, ओपन शेड और आधुनिक टीएमआर फीडिंग सिस्टम से पशुओं को पोषक आहार दिया जाता है। दूध निकालने के लिए ऑटोमैटिक मिल्किंग पार्लर का उपयोग होता है, जिससे मानव स्पर्श कम हो और स्वच्छता बनी रहे। हर बूँद दूध को हाईजीनिक पैकिंग के जरिए सीधे उपभोक्ताओं तक पहुँचाया जाता है।

सम्मान और पहचान

24K मिल्क को अपनी गुणवत्ता और सेवा के लिए राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई सम्मान और पुरस्कार मिल चुके हैं। विशेष रूप से कोरोना काल में भी इस ब्रांड ने निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित कर विश्वास और समर्पण की मिसाल कायम की। इस सफलता का श्रेय अपनी टीम और उससे जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को देती हैं।

हर महिला के लिए प्रेरणा

वंदना और डॉ. मोनिका की यह यात्रा उन तमाम महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत है, जो अपने सपनों को साकार करने का साहस रखती हैं। इन्होंने साबित कर दिया कि दृढ़ निश्चय, आधुनिक सोच और सेवा भाव से कोई भी सपना सच्चाई में बदला जा सकता है।

Created On :   22 July 2025 2:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story