- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अधारताल में मिला डेढ़ करोड़ का आलीशान...
Jabalpur News: अधारताल में मिला डेढ़ करोड़ का आलीशान मकान, भाई के नाम की रजिस्ट्री भी बरामद
- डिप्टी कमिश्नर के यहां छापे का मामला: आधा सैकड़ा से अधिक अधिकारी-कर्मचारी जांच में जुटे
- जांच टीम द्वारा डिप्टी कमिश्नर व उनके परिजनों के नाम के बैंक खातों की जानकारी जुटाई जा रही है
Jabalpur News: आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में आदिम जाति कल्याण विभाग के डिप्टी कमिश्नर के यहां ईओडब्ल्यू द्वारा जबलपुर व भोपाल में की गई कार्रवाई के दौरान आधा सैकड़ा से अधिक अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे। जांच के दाैरान अधारताल में डेढ़ करोड़ का आलीशान मकान मिला है। वहीं उसके भाई के नाम पर भी एक प्लाॅट की रजिस्ट्री मिली है, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। सुबह रामपुर स्थित शासकीय आवास पर छापे की खबर से आदिम जाति कल्याण विभाग में अफरा-तफरी का माहौल रहा।
जानकारों के अनुसार आदिम जाति कल्याण विभाग में डिप्टी कमिश्नर के पद पर जबलपुर में जगदीश सर्वटे करीब ढाई साल पदस्थ रहे और करीब एक माह पूर्व 17-18 जुलाई को उनका तबादला किसी दूसरे विभाग में किया गया था लेकिन उनकी पदस्थापना जबलपुर में ही रही।
जुटाई जा रही है बैंक लाॅकरों की जानकारी
जांच टीम द्वारा डिप्टी कमिश्नर व उनके परिजनों के नाम के बैंक खातों की जानकारी जुटाई जा रही है, साथ ही कुछ बैंक लाॅकर्स की जानकारी भी सामने आई है। इन लाॅकर्स को खोले जाने पर जेवर व जमीनों के दस्तावेज मिलने की संभावना जताई जा रही है।
दो जिले के कलेक्टरों की ओर से की गई थी शिकायत
जानकारी के अनुसार मंडला व सिवनी जिला के कलेक्टरों द्वारा डिप्टी कमिश्नर द्वारा की गई आर्थिक अनियमितताओं की शिकायत भोपाल में की गई थी। वहीं इस तरह की कई अन्य शिकायतें भी की गई थीं, जिनकी जांच के बाद ईओडब्ल्यू द्वारा संज्ञान में लेकर कार्रवाई की गई।
पूरे संभाग में दखल - जानकारों के अनुसार आदिम जाति विभाग के डिप्टी कमिश्नर के अंडर में संभाग में आने वाले जिलों के ट्रायबल कमिश्नर आते हैं, साथ ही विभाग के सभी छात्रावास विकास व अन्य आर्थिक योजनाओं की स्वीकृति, ट्रांसफर पोस्टिंग उनके हस्ताक्षर से होते थे।
Created On :   23 July 2025 5:53 PM IST