- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- दिन में उमस तो शाम को बरसी राहत,...
Jabalpur News: दिन में उमस तो शाम को बरसी राहत, अगले दो दिन हल्की बारिश के आसार

- मानसून की गतिविधियां आसपास के जिलों में एक बार फिर से बढ़ सकती हैं।
- रविवार को छुट्टी के दिन बेवजह की कटौती हर सप्ताह की मुसीबत बन गई है।
- अगले 24 घंटों में कहीं-कहीं हल्की बारिश के आसार हैं।
Jabalpur News: शहर में मानसूनी बारिश का दौर कुछ कम होते ही उमस भरी गर्मी बढ़ी है। शहर में सोमवार को शाम को हल्की बारिश हुई तो कुछ हिस्सों में खण्ड वर्षा भी हुई। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में जबलपुर सहित पूर्वी मध्य प्रदेश के शहरों में हल्की बारिश के आसार बने हैं।
इसमें संभाग के कुछ जिलों में कम दबाव का प्रभाव होने पर हैवी रेनफॉल भी हो सकता है। वैसे 24 जुलाई को जो बंगाल की खाड़ी में कम दबाव बन रहा उससे मानसून की गतिविधियां आसपास के जिलों में एक बार फिर से बढ़ सकती हैं।
शहर में सोमवार को अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री दर्ज किया गया, यह सामान्य से 3 डिग्री अधिक है। न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया, यह सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा। शहर के आसपास अभी उत्तर-पश्चिमी हवाएं सक्रिय हैं। अगले 24 घंटों में कहीं-कहीं हल्की बारिश के आसार हैं।
चलती रही बिजली की आंखमिचौली परेशान रही जनता
रविवार की रात से सोमवार की शाम के बीच शहर के कई इलाकों में बार-बार बिजली गुल होने कारण जनता परेशान होती रही। रविवार की रात संजीवनी नगर सब स्टेशन पर जम्पर उड़ने के कारण एक घंटे तक पूरे क्षेत्र में अंधकार छाया रहा।
इसी तरह सोमवार को 11 केवी लाइन में फाॅल्ट आने की वजह से सुबह 7 बजे से 11 बजे के बीच कई बार बिजली गुल होती रही। लोगों का आरोप है कि आम दिनों में बिजली गुल होना आम बात है, लेकिन रविवार को छुट्टी के दिन बेवजह की कटौती हर सप्ताह की मुसीबत बन गई है।
Created On :   22 July 2025 5:11 PM IST