Jabalpur News: नेशनल पार्क कान्हा में आलीशान रिसोर्ट, मंडला हाईवे पर रेस्टाॅरेंट

  • आदिम जाति विभाग के डिप्टी कमिश्नर की सम्पत्ति खंगाल रही ईओडब्ल्यू
  • दस्तावेजों की जांच में खुलासा होने के बाद जांच टीम गुरुवार को कान्हा पहुंची।

Jabalpur News: आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के मामले में मंगलवार को ईओडब्ल्यू की टीम ने आदिम जाति कल्याण विभाग के डिप्टी कमिश्नर जगदीश सरवटे के जबलपुर, भोपाल व सागर स्थित आवास व दफ्तरों में छापेमारी की थी। कार्रवाई के दौरान करीब 6 करोड़ की सम्पत्ति उजागर हुई थी। वहीं कई जमीनों के दस्तावेज बरामद किए गए थे। दस्तावेजों की जांच में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं।

जांच में पता चला कि नेशनल पार्क कान्हा में मराठा नाम से आलीशान रिसोर्ट व मंडला हाईवे पर जायका नाम से रेस्टाॅरेंट संचालित हो रहा है, जो कि डिप्टी कमिश्नर द्वारा किराए पर दिया गया है। इनकी कीमत करोड़ों में होने की संभावना जताई जा रही है। जानकारों के अनुसार सरवटे द्वारा आय से अधिक की गई कमाई को वैध करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे थे।

दस्तावेजों की जांच में खुलासा होने के बाद जांच टीम गुरुवार को कान्हा पहुंची। वहां पर जमीन व रिसाेर्ट की कीमत का वैल्यूएशन कराया जा रहा है। वहीं रिसोर्ट व रेस्टाॅरेंट का संचालन करने वालों से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि उनके द्वारा कितनी पगड़ी दी गई और कितना किराया दिया जा रहा है।

सरवटे के खिलाफ एफआईआर| जानकारों के अनुसार छापे के दौरान डिप्टी कमिश्नर के रामपुर स्थित शासकीय आवास से 1 लाख से अधिक की शराब जब्त की गई थी। इस मामले में ईओडब्ल्यू द्वारा गोरखपुर थाने में एक प्रतिवेदन भेजा गया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए डिप्टी कमिश्नर सरवटे के खिलाफ बुधवार की रात आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

दो दिन पहले हुई थी कार्रवाई

ज्ञात हो कि ईओडब्ल्यू द्वारा दो दिन पहले डिप्टी कमिश्नर के जबलपुर, भोपाल व सागर स्थित आवासों में छापेमारी की गई थी। छापे के दौरान 5 करोड़ 89 लाख 95 हजार की सम्पत्ति उजागर हुई थी, साथ ही कई जमीनों के दस्तावेज मिले थे। उसके बाद बुधवार को बैंक के लाॅकर से 18 लाख के जेवर भी मिले थे।

Created On :   25 July 2025 5:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story