Jabalpur News: स्टेशन पर यात्री की बिगड़ी तबीयत उपचार नहीं मिला तो थम गईं सांसें

स्टेशन पर यात्री की बिगड़ी तबीयत उपचार नहीं मिला तो थम गईं सांसें
  • रेलवे स्टाफ का आरोप, 108 एम्बुलेंस को बुलाने किया संपर्क नहीं मिला सहयोग
  • टीम ने रेलवे की एम्बुलेंस से युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं।

Jabalpur News: मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर बुधवार की सुबह एक युवक की अचानक से तबीयत बिगड़ गई। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले युवक की हालत और बिगड़ती चली गई। रेलवे के स्टाफ का आरोप है कि उन्होंने 108 एम्बुलेंस को बुलाया लेकिन एम्बुलेंस नहीं आई। टीम ने रेलवे की एम्बुलेंस से युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं।

जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ आरक्षक तेज सिंह ने उप स्टेशन प्रबंधक को सूचना दी कि प्लेटफाॅर्म नंबर 1 के सीढ़ी पुल के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 45 वर्ष होगी खून की उल्टियां कर रहा है, जिसके बाद रेलवे अस्पताल से डॉ. योगिता और हेमन्त स्टेशन पहुंचे।

उन्होंने मरीज की जांच की और उसकी हालत बिगड़ती देख जिला अस्पताल भेजने की सलाह दी। जिसके बाद उप स्टेशन प्रबंधक के द्वारा 108 एम्बुलेंस बुलाने लगातार कॉल किया गया, परन्तु कोई सकारात्मक सहयोग नहीं मिला। जिसके बाद रेलवे की

एम्बुलेंस से रेलवे परिचारक हेमन्त एवं आरपीएफ आरक्षक के साथ मरीज को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां मरीज की जांच की गई लेकिन डॉक्टरों द्वारा मरीज को नहीं बचाया जा सका। युवक कौन था अब यह जानकारी जुटाई जा रही है।

मथुरा में होगा काम पमरे की आधा दर्जन ट्रेनों का बदलेगा रूट

रेलवे द्वारा आगरा मण्डल के मथुरा रेलवे स्टेशन पर काम कराया जाएगा जिससे पश्चिम मध्य रेल जबलपुर से चलने वाली आधा दर्जन ट्रेनें बदले हुए रूट से चलेंगी, वहीं दो रेलगाड़ियों को निरस्त भी किया गया है। रेलवे प्रशासन द्वारा मथुरा स्टेशन में प्री एनआई व एनआई कमीशनिंग के तहत रेल लाइन कनेक्टिविटी का कार्य 1 और 2 अगस्त को होगा जिससे ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यात्री पूरी पूछताछ 139 या फिर रेल मदद एप से जानकारी लेने के बाद ही यात्रा करें और परेशानी से बचें।

इन ट्रेनों पर असर

0 1 और 2 अगस्त को मथुरा से रवाना होने वाली गाड़ी 54794 मथुरा-सवाई माधोपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।

0 2 व 3 अगस्त को सवाई माधोपुर से रवाना होने वाली गाड़ी 54793 सवाई माधोपुर-मथुरा पैसेंजर रद्द रहेगी।

0 12190 हजरत निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस 1 एवं 2 अगस्त को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग हजरत निज़ामुद्दीन-गाजियाबाद-मथुरा जंक्शन-आगरा छावनी होते हुए चलेगी।

0 12191 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस 1 अगस्त को परिवर्तित मार्ग निज़ामुद्दीन-गाजियाबाद-मथुरा जंक्शन-आगरा छावनी होते हुए गंतव्य को जाएगी।

0 12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस 1 अगस्त को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर आगरा छावनी-मथुरा जंक्शन-गाजियाबाद होते हुए जाएगी।

0 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस 1 अगस्त को आगरा छावनी-अछनेरा जंक्शन-मथुरा जंक्शन होते हुए जाएगी।

0 12059 कोटा-हजरत निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस 2 अगस्त को आगरा छावनी-अछनेरा जंक्शन-मथुरा जंक्शन होते हुए चलेगी।

0 12060 हजरत निजामुद्दीन-कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस 2 अगस्त को रेवाड़ी जंक्शन-दौसा जंक्शन-गंगापुर सिटी जंक्शन होते हुए जाएगी।

Created On :   24 July 2025 7:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story