- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- हनुमानताल की सफाई में अनियमितता,...
Jabalpur News: हनुमानताल की सफाई में अनियमितता, कांग्रेस ने ईओडब्ल्यू को सौंपा ज्ञापन
jabalpur News। हनुमानताल सफाई और उसके जीर्णोद्धार को लेकर कांग्रेस द्वारा शुक्रवार को ईओडब्ल्यू कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में हनुमानताल में चल रहे निर्माण कार्यों में भारी अनियमितता के आरोप लगाए गए हैं और इसकी जांच व कार्रवाई की मांग की गई है।
एसपी ईओडब्ल्यू अनिल विश्वकर्मा को दी गई शिकायत में पूर्व विधायक विनय सक्सेना श्री सक्सेना ने कहा है कि हनुमानताल सफाई और सौंदर्यीकरण के लिए उनके कार्यकाल में ढाई करोड़ रुपए की डीपीआर तैयार करवाई थी, जिसमें तालाब के चारों ओर पानी के ऊपर रेलिंग लगाकर फुटपाथ बनना था, विसर्जन पॉइंट बनना था और पानी को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए एसटीपी प्लांट लगाया जाना था। मगर सरकार बदलने के बाद यह सारे कार्य प्रतीक्षित ही रह गए। इसके बाद हनुमानताल तालाब में कार्य हुए मगर उसकी हालात देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां सुधार के नाम पर केवल राशि का बंदर-बांट हुआ है। इसकी जांच की जाए तो बड़ा घालमेल सामने आएगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान पूर्व पार्षद राजेश सोनकर, द्वारका मिश्रा, तेजकुमार भगत, नरेंद्र सिंह पांधे, संजय राठौर सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
हनुमानताल तालाब की सफाई को लेकर लगाए जा रहे आरोपों को महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू और निगमायुक्त प्रीति यादव ने बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि 2 करोड़ रुपए की लागत से हनुमानताल का विकास कराया जा रहा है। अभी तक ठेकेदार को जीएसटी सहित मात्र 12 लाख 56 हजार रुपए का भुगतान किया गया है। हनुमानताल को विकसित करने के लिए डी-सिल्टिंग, फेंसिंग, एयरेटर, फाउंटेन, प्लांटेशन, रिटेनिंग वॉल, रिटेनिंग वॉल मेंटेनेंस, घाट मेंटेनेंस, स्टोन वर्क और पेंटिंग के काम कराए जा रहे हैं। जनवरी 2026 तक हनुमानताल का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद हनुमानताल को जनता को समर्पित किया जाएगा।
Created On :   26 July 2025 12:09 AM IST