- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जिसने बोला सच उसको मिली मोहलत गलत...
Jabalpur News: जिसने बोला सच उसको मिली मोहलत गलत जानकारी देने वालों के उखाड़े मीटर

- 24 करोड़ की वसूली के लिए एमपीईबी का अभियान शुरू
- चीफ इंजीनियर, एसई सिटी समेत सभी अफसर मैदान में उतरे
- कई जगहों पर विवाद की स्थिति भी निर्मित हुई, जहां वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे।
Jabalpur News: अक्टूबर 2023 तक से अब तक बिजली बिल नहीं चुकाने वाले शहर के 7151 घरेलू उपभोक्ताओं से लगभग 25 करोड़ की वसूली के लिए बिजली विभाग ने अभियान की शुरुआत की। सिटी सर्किल के सभी पांचों संभागों में सुबह से दोपहर के बीच करीब 4 घंटे चली कार्रवाई के दौरान मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के चीफ इंजीनियर केएल वर्मा, एसई सिटी संजय अरोरा के साथ सभी कार्यपालन अभियंता फील्ड में मैदानी अमले के साथ नजर आए।
इस दौरान कई जगहों पर विवाद की स्थिति भी निर्मित हुई, जहां वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे। कार्रवाई के दौरान लगभग हर बकायादार अपनी-अपनी मजबूरियां गिनाते रहे, लेकिन जब अधिकारियों ने वैरिफिकेशन किया तो जिनकी बात सच निकलीं उन्हें मोहलत दी गई लेकिन जिनने झूठ बोला उनके मीटर उखाड़ लिए गए।
उल्लेखनीय है कि कोरोना संकट के दौरान शासन के निर्देश पर मई 2020 से अगस्त 2023 तक घरेलू उपभोक्ताओं के बिजली बिल माफ कर दिए गए थे लेकिन इसके बावजूद अक्टूबर 2023 से कई उपभोक्ता ऐसे थे जिन्होंने आज तक बिल नहीं चुकाए थे, जिनके खिलाफ एमपीईबी ने बुधवार से वसूली अभियान शुरू किया है। दिनभर में 447 उपभोक्ताओं के घर की बिजली काटी और कई के मीटर उखाड़े गए। जबलपुर शहर में 81201 घरेलू उपभोक्ता कोरोना संकट की छूट में थे, जिनमें से 7151 ऐसे थे जिन पर 24 करोड़ 93 लाख के बिलों की वसूली बाकी थी।
1218 उपभोक्ताओं ने चुकाए 1 से 25 प्रतिशत तक बिल
अक्टूबर 2023 से बिल नहीं चुकाने वाले 7151 घरेलू उपभोक्ताओं में से मात्र 1218 उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन्होनें अपने बकाया बिल में 1 से 25 प्रतिशत तक का भुगतान किया है। इसके अलावा ज्यादातर उपभोक्ताओं ने किसी भी तरह की राशि जमा नहीं कराई है। बकायादारों में 10 हजार से सवा लाख रुपए तक के उपभोक्ता शामिल हैं।
बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं पर कार्यवाही शुरू की गई है, इस दौरान मानवीय पक्ष का विशेष रूप से ध्यान रखते हुए कुछ उपभोक्ता को मोहलत दी गई लेकिन जिनकी बात गलत निकली उनसे सख्ती के साथ निपटा गया।
-संजय अरोरा, एसई सिटी
Created On :   24 July 2025 6:59 PM IST