Jabalpur News: तेज बारिश से दर्जनों गांवों का संपर्क टूटा, पुल-पुलिया डूबे

तेज बारिश से दर्जनों गांवों का संपर्क टूटा, पुल-पुलिया डूबे
  • दिनभर हुई बारिश से घरों तक पहुंचा पानी, कई गांवों में सड़कें जलमग्न, पानी निकासी के लिए परेशान होते रहे लोग
  • गांधीग्राम से सटे रामपुर गांव के कई घरों में बारिश का पानी घुस गया।

Jabalpur News: गुरुवार को सावन जैसी झड़ी आषाढ़ में देखने मिली। सुबह से शुरू हुई दिनभर होती रही। ऐसे में छोटे पुल डूब गए और गांवों का शहरों से संपर्क टूट गया। तेज बारिश से कई घरों में बारिश का पानी घुस गया वहीं सड़कों पर पानी भरने से लोगों को आवागमन में परेशानी हुई। बारिश के कारण लोगों के रोजमर्रा के काम भी प्रभावित हुए।

कुंडम से सभी क्षेत्र के मार्ग बंद- दो दिन से हो रही बारिश से कुंडम से सिलौंड़ी, बघराजी, पड़वार, निवास जाने वाले मार्ग बंद हो गए। खेतों में हर तरफ पानी दिख रहा है। हिरन नदी पुल के ऊपर, कुल्हाड़ नदी पुल के ऊपर से पानी है वहीं महानदी का छोटा पुल डूब गया है।

इसी प्रकार बायपास में डिंडोरी रोड में जो पुलिया डाली गई है उससे पानी नहीं निकल रहा। बबलू गर्ग ने बताया कि पानी साइड से निकालकर हमारे खेतों में घुस रहा है जिससे फसल को नुकसान हो रहा है। लखनवारा के कई घरों में घुस गया। कुंडम में मेन रोड में घुटनों तक पानी भरा है। बारिश में आशीष मिश्रा, पप्पू मिश्रा की गौशाला भी गिर गई।

सिहोरा का ग्रामीण क्षेत्रों से संपर्क टूटा-

अंचल में सुबह से तेज बारिश का क्रम शुरू हुआ जो देर रात तक जारी रहा। जिसके चलते नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। तहसील मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र में दोपहर तक बारिश का जोर जारी रहा जिससे ग्रामीण क्षेत्रों से संपर्क टूट गया।

ग्रामीण क्षेत्रों में जहां नदी-नाले उफान पर हैं वहीं नगर पालिका क्षेत्र के हालात भी बद से बद्तर हो गए हैं। खितौला बाजार की मुख्य सड़क में पानी भरने के कारण पैदल एवं दोपहिया वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। नई बसाहट वाली कॉलोनियों के मार्गों में कीचड़ के कारण लोगों को घरों से निकलने में दिक्कत का सामना करना पड़ा।

गांधीग्राम के रामपुर गांव में भरा पानी

गांधीग्राम से सटे रामपुर गांव के कई घरों में बारिश का पानी घुस गया। ग्रामीणों का कहना है कि फोरलेन निर्माण के बाद नालियां न बनाए जाने से पानी गांव में घुस रहा है। बरसाती पानी गांव से बाहर निकलने के बजाय घरों में घुस रहा है, जिससे हर तरफ तबाही का मंजर है। ग्रामीण आक्रोशित हैं और सवाल कर रहे हैं कि बरसात से पहले ही नालियों का निर्माण क्यों नहीं किया गया।

लगातार बारिश से रामपुर के शासकीय प्राथमिक शाला में भी पानी भर गया है। यहां मुख्य गेट तक पानी भरा हुआ है। रामपुर गांव में राजेश केवट, वीरन केवट, नितेश केवट, रामसुजान केवट, ममता बाई, तेरस बाई, कल्लू बाई केवट जैसे कई ग्रामीणों के घरों में पानी घुस गया है। जिससे गृहस्थी का सामान पानी में डूबकर बर्बाद हो गया है।

सिलौंड़ी: दिनभर हुई बारिश से बस स्टैंड के कुम्हार मोहल्ले में सेवाराम चक्रवर्ती, जगदीश चक्रवर्ती, संदीप चक्रवर्ती, संगीत चक्रवर्ती के घरों में पानी भर गया। कुंडम रोड के खेतों के पानी निकासी हेतु पिछले एक साल से नाली की मांग हो रही है परंतु नाली नहीं बनाने के कारण और सरकारी नाला में अवैध कब्जे के कारण लोगों के घर में पानी आ गया। इसी तरह इंदिरा आवास और भारत नगर में नदी के पास वाले घरों में भी पानी भर गाया। बारिश के कारण नेगाई पुल के ऊपर पानी आ गया।

पाटन: सुबह से हो रही बारिश से खेत भर गए। यहां मक्का की बुवाई पहले ही किसानों ने कर दी जिन्हें फायदा है। बारिश के कारण रोजमर्रा का काम करने वाले जरूर परेशान दिखे। वहीं कार्यालयों में भी लोगों की संख्या कम रही।

Created On :   5 July 2025 6:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story