- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ये कैसी सड़क..बनने के चार दिन बाद...
Jabalpur News: ये कैसी सड़क..बनने के चार दिन बाद ही उखड़ने लगीं गिट्टियां, लोग उठा रहे सवाल

Jabalpur News: कछपुरा ओवर ब्रिज में चार दिन पहले ही 70 लाख रुपए की लागत से डामर सड़क का निर्माण किया गया है। चार दिन में ही जगह-जगह से सड़क की गिट्टियां उखड़ने लगी हैं। नगर निगम की सड़क की गुणवत्ता पर लोग सवाल उठा रहे हैं। अब सड़क को दुरुस्त करने के लिए उस पर पैचवर्क का काम शुरू कर दिया गया है। लंबे समय से कछपुरा ओवर ब्रिज की सड़क खराब थी। क्षेत्रीय नागरिकों की मांग पर नगर निगम ने चार दिन पहले सड़क का निर्माण किया, लेकिन उस समय लोग निराश हो गए, जब चार दिन में ही सड़क की गिट्टियां उखड़ने लगीं।
नगर निगम के अधिकारियों ने आनन-फानन में उन जगहों पर पैचवर्क करवा दिया, जहां से गिट्टियां उखड़ रही थीं। नागरिकों का कहना है कि सड़क निर्माण के समय गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया। अभी तो सड़क पर पैचवर्क करा दिया गया है, बारिश में सड़क का टिक पाना मुश्किल है। पहली बारिश में ही सड़क खराब हो जाएगी। इसका खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना होगा।
कछपुरा ब्रिज पर नवनिर्मित सड़क की कुछ जगह से गिट्टियां उखड़ने की सूचना मिली थी। जिस जगह से गिट्टियां उखड़ी थीं, वहां पर पैचवर्क का काम कराया जा रहा है।
- शैलेन्द्र मिश्रा, कार्यपालन यंत्री
अधिकारी नहीं करते मॉनिटरिंग
कछपुरा ओवर ब्रिज की सड़क तीन साल के गारंटी पीरियड पर है। इसका निर्माण श्याम कंस्ट्रक्शन के सुनील जैन द्वारा कराया गया है। नागरिकों का कहना है कि सड़क निर्माण के दौरान नगर निगम का कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था। इसके कारण ठेकेदार को मनमानी करने की छूट मिल गई। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि कछपुरा ओवर ब्रिज की सड़क पर पहली लेयर बिछाते समय ही गिट्टियां उखड़ने लगी थीं। इसकी शिकायत अधिकारियों से की गई थी, लेकिन किसी ने भी ध्यान नहीं दिया।
पहले भी छलनी हो चुकी हैं सड़कें
नगर निगम की सड़कों को लेकर पहले भी सवाल उठते रहे हैं। जून माह में नगर निगम ने मालगोदाम चौक, तहसीली चौक, घमापुर से बेलबाग, चौथा पुल से भैंसासुर रोड और सुपर मार्केट से लार्डगंज तक की सड़कें बनाई थीं। पहली बारिश में ही सड़क छलनी हो गई थी। इसके बाद जमकर बवाल मचा था। निगम द्वारा यहां पर ठेकेदार से दोबारा सड़क निर्माण कराया गया है।
Created On :   25 Nov 2025 3:38 PM IST












