- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मवेशियों पर झपट रहा तेंदुए का...
Jabalpur News: मवेशियों पर झपट रहा तेंदुए का कुनबा, क्षेत्र में दहशत

Jabalpur News: अमरकंटक रोड पर खमरिया के आसपास कुछ दिनों से तेंदुओं का कुनबा दिखाई दे रहा है, जिसकी वजह से आधा दर्जन से ज्यादा गांवों में दहशत व्याप्त है। सोमवार शाम को भी एक साथ तीन तेंदुओं को देखा गया है, अनुमान लगाया जा रहा है कि ये तेंदुए एक ही परिवार के हैं।
बताया गया है कि तेंदुए का कुनबा पालतू मवेशियों पर झपट भी रहा है। इससे ग्रामीण भयभीत हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार खमरिया से कुंडम तक तेंदुओं का मूवमेंट है, इस वजह से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। जानकारों का कहना है कि शिकार की तलाश में तेंदुओं का कुनबा बस्ती की तरफ आता है। ग्रामवासियों से मिली सूचना के बाद वन विभाग ने अपनी स्थानीय टीम को अलर्ट किया है।
अधिकारियों का कहना है कि ये तेंदुओं का प्राकृतिक आवास का इलाका है, इस मामले में क्षेत्रवासियों को समझाइश दी गई है कि चिंता की जरूरत नहीं है, जंगल के इलाके में तेंदुओं की मौजूदगी है लेकिन गांवों में कोई खतरा नहीं है। वन विभाग के कर्मचारी हर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। दूसरी तरफ गांव के बाहरी क्षेत्रों में बसे परिवार ज्यादा डरे हुए हैं। लोगों का कहना है कि बच्चों को अकेले न निकलने की हिदायत दी गई है, वहीं बड़े-बुजुर्ग भी अकेले कहीं जाने से बच रहे हैं।
गाय पर तेंदुए ने मारा झपट्टा
ग्राम घाना में चर्च के पास तालाब के किनारे सोमवार को दोपहर में तेंदुए की मौजूदगी महसूस की गई। क्षेत्र में रहने वाले आरके कुजूर एवं शांति खेज ने बताया कि कुछ लोग गाय चरा रहे थे उसी समय एक तेंदुए ने गाय के गले पर झपट्टा मारा लेकिन शोर होने पर भाग गया। इस हमले से गाय के झुंड में भगदड़ मच गई, राहत की बात ये रही कि गाय को कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन गांव में घटना के बाद से दहशत का माहौल निर्मित है। ग्रामीणजन एक-दूसरे को सतर्कता की समझाइश दे रहे हैं।
Created On :   25 Nov 2025 5:17 PM IST












