Jabalpur News: नाले के गंदे पानी से हो रही थी सब्जियों की सिंचाई दो पंप किए गए जब्त, किसानों को दी गई चेतावनी

नाले के गंदे पानी से हो रही थी सब्जियों की सिंचाई दो पंप किए गए जब्त, किसानों को दी गई चेतावनी
पाटन से कटंगी बाईपास रोड पर नगर निगम और राजस्व अमले ने की कार्रवाई

Jabalpur News: नाले के दूषित पानी से सब्जियों की खेती करने वालों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है। कलेक्टर राघवेन्द्र यादव और निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार के निर्देश पर साेमवार को नगर निगम और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने पाटन बाईपास से कटंगी बाईपास रोड पर नाले के गंदे पानी से खेत की सिंचाई के लिए लगाए गए 2 अवैध मोटर पंप जब्त किए।

बताया जाता है कि नगर निगम और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम को जानकारी मिली कि पाटन बाईपास से कटंगी बाईपास रोड पर ओमती नाले के पास कुछ किसानों द्वारा पंप लगाकर नाले के गंदे और जहरीले पानी से सब्जियों के खेतों की सिंचाई की जा रही है।

टीम ने मौके का निरीक्षण किया और तत्काल सिंचाई रुकवाकर दो मोटर पंपों को जब्त कर लिया। कार्यवाही में तहसीलदार रमेश प्रसाद कोष्टी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अर्जुन यादव, धर्मेन्द्र राज, पोलाराव, एसआई किशन दुबे, अतिक्रमण दल प्रभारी अंकित पारस और अभिषेक समुद्रे शामिल रहे।

जनता के स्वास्थ्य से न किया जाए खिलवाड़

जिला प्रशासन ने किसानों को चेतावनी दी है कि वे खाद्य फसलों की सिंचाई के दूषित जल का उपयोग न करें, अन्यथा उनके उपकरण जब्त करने के साथ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जहरीली सब्जी के क्या हैं खतरे

} सोडियम काॅर्बोनेट सीधे शरीर में पहुंचकर संक्रमण को जन्म देता है।

} रक्तचाप बढ़ना, शरीर त्वचा संबंधी बीमारी, डायरिया, एलर्जी होती है।

} नाले के पानी में डिटर्जेंट होता है, जो सब्जी से शरीर में जाता है।

} डिटर्जेंट शरीर में पहुंचते ही कैंसर सेल्स बढ़ते हैं, गुर्दा संक्रमण भी।

} झाग बनाने वाले डिटर्जेंट केमिकल शरीर में पहुंचकर प्रतिक्रिया करते हैं ।

Created On :   25 Nov 2025 3:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story