- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शहर के जिन हिस्सों में धूल को कम...
Jabalpur News: शहर के जिन हिस्सों में धूल को कम करने जतन हुए वहीं वायु गुणवत्ता सबसे ज्यादा खराब

Jabalpur News: शहर के जिन इलाकों में सड़कों की धूल को कम करने के लिए जतन किए गए उन्हीं हिस्सों में इन दिनों वायु की गुणवत्ता सबसे खराब स्थितियों में दर्ज हाे रही है। शहर की 30 से 40 सड़कों में पेवर ब्लॉक लगाए गए, मशीन से धूल को साफ किया गया और किनारे के हिस्से में वाटिका बनाई गई। यह सब वर्क नगर निगम ने पॉल्युशन कन्ट्रोल करने के लिए केन्द्र से मिले फण्ड से किए।
तकरीबन 3 सालों में 154 करोड़ का बजट खर्च हुआ। जानकारों का कहना है कि इन किए गए वर्क में कोई गुणवत्ता नहीं रही, जिससे इन एरिया में एयर क्वालिटी बीते दो सालों से सर्दियों के दिनों में सबसे ज्यादा बिगड़ी है। इन दिनों सड़कें धूल से नहाई हुई हैं और विंटर सीजन में बढ़े एक्यूआई से फेफड़े छलनी हो रहे हैं। एक सप्ताह पहले तक मध्य हिस्से का एयर क्वालिटी इंडेक्स 330 के करीब था तो सोमवार को यह खराब स्थितियों में आकर 210 पॉइंट दर्ज किया गया। नगर निगम अधीक्षण यंत्री कमलेश श्रीवास्तव कहते हैं कि नगर निगम लगातार पाॅल्युशन कन्ट्रोल करने के लिए शहर में काम कर रहा है।
आंखों में जलन, एलर्जी सबसे ज्यादा
एक्सपर्ट के अनुसार एक्यूआई बिगड़ने से लोगाें में औसत से ज्यादा एलर्जी बढ़ती है। इसमें प्रमुख रूप से आंखों में जलन, नाक में छोटे कणों के प्रभाव से छींक आना सामान्य बात है। इसी के साथ श्वास रोगी जो अलग-अलग किस्म की बीमारियों से जूझ रहे हैं, वे इन हालातों में बेहद परेशानी झेलते हैं। जानकारों का कहना है कि विंटर के इस सीजन में असमय एलर्जी होने के कारण बढ़ा हुआ एक्यूआई ही होता है।
कोहरा और धुंध का असर बढ़ा
इधर शहर में ठंडी हवाओं का असर कम होने के साथ कोहरा, धुंध का असर बढ़ा है। शाम से पहले हल्के बादल भी सक्रिय हो रहे हैं जिससे मौसम में ठंड का प्रभाव कम हुआ है। सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री दर्ज किया गया, यह सामान्य रहा। न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री दर्ज किया गया, यह सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा। शहर के आसपास अभी उत्तर पूर्व की हवाएं सक्रिय हैं। अगले 24 घंटों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
ऐसे समझें एयर क्वालिटी को
0-50 तक अच्छा।
51-100 संतोषजनक।
101-200 मध्यम स्तर।
201-300 खराब।
301-500 गंभीर।
Created On :   25 Nov 2025 4:59 PM IST












