Jabalpur News: रेलवे स्टेशन में खुला पड़ा वॉटर कूलर खुले बिजली के तार बाहर तक बिखरे

रेलवे स्टेशन में खुला पड़ा वॉटर कूलर खुले बिजली के तार बाहर तक बिखरे
रेलवे का कहना है कि स्टेशन में व्यवस्था बनाई जा रही है, यात्रियों को परेशानी न हो इसका ध्यान रखा जाता है।

Jabalpur News: मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर-4 पर लगा वॉटर कूलर खुला पड़ा है, यही नहीं इसके खुले बिजली के तार बाहर तक बिखरे हैं। यात्रियों का कहना है कि रेलवे द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। अगर वॉटर कूलर में कहीं से करंट दौड़ गया तो यात्रियों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। हालांकि रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अभी ठंड का मौसम चल रहा है इसलिए वॉटर कूलर का कनेक्शन निकला हुआ है फिर भी इस मामले में रेलवे के इलेक्ट्रिकल विभाग को हिदायत दी गई है कि उसे ठीक करें और खुले ढक्कन को बंद करें।

स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर-4 पर जहां वॉटर कूलर खुला है, उसके बाजू में ही पीने के पानी के नल लगे हुए हैं, ट्रेन के आने और जाने के समय यहां भीड़ रहती है। वहीं अगर मेंटेनेंस या फिर सुधार कार्य के दौरान बिजली का कनेक्शन जुड़ गया तो घटना भी हो सकती है। दूसरी तरफ रेलवे का कहना है कि स्टेशन में व्यवस्था बनाई जा रही है, यात्रियों को परेशानी न हो इसका ध्यान रखा जाता है।

Created On :   25 Nov 2025 3:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story